Highlights

इंदौर

मंदिर से दान पेटी चुराने वाले आरोपी पकड़ाए

  • 07 Jun 2023

इंदौर। हीरानगर इलाके में इंदौर। मंदिर से दान पेटी चोरी करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वे अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं।
हीरा नगर थाने पर रविवार को रवि पिता गंगाराम यादव,जनकपुरी कालोनी ने बताया कि मेरे घर के पास भेरू बाबा व भोलेनाथ का मंदिर है। मेरे पास नगर निगम के सफाईकर्मी ने फोन किया कि मंदिर की दान पेटी स्वर्ण पैलेस गार्डन के पास पडी है, मैं सफाईकर्मी अमन को साथ लेकर स्वर्ण पैलेस गार्डन के सामने नीचे नाले के किनारे जाकर देखा तो दानपेटी टूटी होकर खाली पड़ी है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी। थाना प्रभारी हीरानगर दिलीप पुरी ने  बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चैक किए तो कुछ संदेहियों के फुटेज मिले। इसके आधार पर उनकी तलाश शुरु की गई। इसी दौरान गश्त करने के दौरान बीट के कांस्टेबल विश्वरत परिहार,शैलेन्द्र यादव एवं लोकेन्द्र सिंह को ये संदेही मिले ।  पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा भेरू बाबा एवं भोलेनाथ मंदिर से दान पेटी चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस आरोपी दादा उर्फ  सौरभ इंदरकर,देवनगर, सूरज वर्मा,रूस्तम का बगीचा और शुभम उर्फ  सौरभ सूर्यवंशी ,गौरी नगर का आपराधिक रेकार्ड चैक कर रही है। इनसे चोरी की अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।