आर्टिस्ट धनराज सागर शेल्के ने बॉलीवुड सेलिब्रिटी माधुरी दीक्षित और सलमान खान की 18 और 24 कैरेट गोल्ड में ऑयल पोर्ट्रेट बनाई है. अपने इस काम पर आर्टिस्ट धनराज का कहना है कि मैं भारत की सबसे पसंदीदा बॉलीवुड हस्तियों सलमान खान और माधुरी दीक्षित नेने जी की तस्वीरें बनाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. प्योर 24 कैरेट सोने से बनी यह पेंटिंग को जनता के सामने पेश करना दुर्लभ है. कला में कोई औपचारिक शिक्षा नहीं होने के बावजूद, धनराज आज भारत के पहले कलाकार हैं जो दुनिया भर में 18 और 24 कैरेट सोने में आॅयल पेंटिंग करते हैं.
मनोरंजन
माधुरी दीक्षित और सलमान खान की 24 कैरेट गोल्ड में ऑयल पोर्ट्रेट
- 30 Jun 2021