इंदौर। विशेष ग्रेड व प्रबंधन वाले शासकीय नवोदय विद्यालय छात्रावास केपस में कक्षा 11 वीं के विद्यार्थियों ने कक्षा दस के आधा दर्जन छात्र छात्राओं के साथ बेहरहमी से मारपीट कि जिसमे दो जूनियर्स को सिर पर गंभीर चोटें भी आई, साथ ही अन्य भी घायल हुए। सभी को गुपचुप इलाज करवाने के बाद घर रवाना कर दिया गया है, जबकि इस घटना के चलते तीन चार सीनियर छात्रों का निलंबन भी किया गया है।
रैगिंग के इस खुलासे के बाद अभिभावकों में खासा आक्रोश है साथ ही विद्यालय प्रबंधन पर नरमी व लीपापोती के आरोप भी लगाए गए। हालांकि पीडि़त छात्रों व परिजनों ने प्रबंधन की समझाइश के बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है। जिला मुख्यालय इंदौर से करीब 40 किलोमीटर दूर मानपुर स्थित नवोदय विद्यालय में तीन दिन पूर्व रेगिंग को लेकर कक्षा 11 व दसवीं के विद्यार्थियों में कहासुनी हो गई, बाद में करीब दर्जन भर सीनियर्स ने आधा दर्जन जूनियर की योजनाबद्ध ढ़ंग से हमला कर पिटाई कर दी, इस दौरान लोहे के कड़े, लोहे की चेन, एं छड़ से एकमत होकर हमला किया गया जिसमें दो के का सिर में गंभीर चोटें आई वहीं एक के हाथ में फेक्चर आया है। जबकि अन्य छात्रों को भी चोटें आई है। सभी का बाले - बाले निजी अस्पताल में इलाज कराने के बाद उन्हें घर रवाना कर दिया गया है। जबकि दोषी विद्यार्थियों में से तीन को अगामी आदेश तक सस्पेंड किया गया है।
अभिभावकों का हंगामा
इस घटना के बाद विद्यालय परिसर में खासी सरगर्मी है। वही जिन बच्चों को चोटें आई उनके परिजनों ने स्कूल पहुंचकर प्रबंधन के समक्ष नाराजगी भी जताई। साथ ही कैंपस में रोज ही सीनियर द्वारा जूनियर विद्यार्थियों को किसी ना किसी बात पर परेशान व प्रताडि़त करने के आरोप भी लगाए। साथ ही पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाने की धमकी दी, जिसके बाद विद्यालय प्रबंधन ने डेमेज कंट्रोल की तर्ज पर सभी को मना लिया और मामले को किसी तरह का तूल ना मिले इसका भरोसा भी लिया।
दबी जुबान से
इधर घटना के बाद विद्यालय परिसर में कई विद्यार्थियों के परिजन पहुंचे और नाराजगी जाहिर की, वही नाम नहीं छापने की शर्त पर अनेक पालकों ने प्राचार्य व अन्य स्टाफ पर कई आरोप मड़े, साथ ही स्कूल परिसर में कई बातों पर अनदेखी और लचर मेनेजमेंट, विभिन्न अनिमितताओं के साथ ही अन्य आरोप लगाए जिसके चलते यहां खासी हलचल रही।
प्रदेश भर से विधार्थी
इस विद्यालय में प्रवेश के लिए अलग से एक्जाम के साथ ही अन्य बातों की पूर्ती के बाद ही सिलेक्शन होता है, नवोदय विद्यालय में इंदौर संभाग के साथ ही आस - पास के अन्य जिलों के विद्यार्थी भी अध्यननरत है। फिलहाल यहां पर करीब साढ़े पांच सौ विद्यार्थी है, शासकीय व्यवस्थाओं के तहत यहां पर बेहद कम शुल्क पर अध्ययन, रहने, भोजन आदि के साथ अनेक सुविधाएं मिलती है। अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के विधार्थियों के लिए भी विशेष व्यवस्थाएं व सुविधाएं है।
इस सबंध में प्राचार्य ओपी शर्मा ने बताया कि रैगिंग जैसी कोई घटना नहीं हुई, किसी गलतफहमी के चलते छात्रों में मारपीट हो गई थी। जिसे आपसी सहमति से सुलझा लिया गया हैं। साथ ही मारपीट में शामिल छात्रों पर अनुशासत्मक कार्रवाई की गई, साथ ही उनके पालकों को भी तलब किया है। विद्यालय व केंपस में इस तरह की घटना कभी नहीं हुई ना ही कभी किसी छात्र ने किसी विद्यार्थी को परेशान करने संबधी शिकायत मिली है। अनिमितता सबंधी आरोप निराधार है। साथ ही परिसर में अब अतिरिक्त सतर्कता रखी जाएगी।
इंदौर
मानपुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में रैगिंग, सीनियर छात्रों का जूनियर विद्यार्थियों पर हमला, तीन घायल
- 22 Nov 2021