Highlights

रतलाम

मानसून ब्रेक से बढ़ा डेंगू

  • 25 Aug 2021

रतलाम। कोरोना के बाद अब प्रदेश में डेंगू के लगातार मामले बढ़ रहे हैं। 299 मरीजों के साथ मंदसौर प्रदेश में पहला तो 171 मामलों के साथ रतलाम प्रदेश में दूसरा है। रतलाम, मंदसौर, आगर-मालवा और जबलपुर में केस ज्यादा हैं। ऐसे में इन जिलों में पॉजिटिव आए सैंपलों की दोबारा जांच की तैयारी भी कर ली है। अधिकारियों को अब पॉजिटिव आए सैंपलों में से 10त्न सैंपल दोबारा जांच के लिए जबलपुर की वायरोलॉजी लैब में भेजना होंगे। वहां सैंपलों की क्रॉस चेकिंग की जाएगी। हर सैंपल में 250 माइक्रो लीटर मात्रा रखना अनिवार्य होगा। शहर में डेंगू की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। पिछले साल सितंबर तक सिर्फ 5 मामले थे, पूरे सालभर में 42 केस आए थे। लेकिन इस बार 24 अगस्त तक ही 171 मामले सामने आ चुके हैं। इधर, मलेरिया विभाग के साथ ही नगर निगम का अमला भी एंटी लार्वा एक्टिविटी में लगा है। पूरे शहर में सर्वे कर बुखार के रोगियों को तलाशा जा रहा है।
आगर-मालवा : एक युवती की मौत हो चुकी
आगर मालवा में एक साथ 7 मरीज मिलने के साथ शुरुआत हुई थी जो यहां पर डेंगू मरीजों का आंकड़ा 98 हो गया है। आगर में डेंगू से एक युवती की मौत भी हो चुकी है जो डेंगू पॉजिटिव थी। सोमवार को आगर में 11 पॉजिटिव मरीज सामने आए थे। यहां भी एंटी लार्वा एक्टिविटी जारी है।
जबलपुर -125 से ज्यादा मामले सामने आए
जबलपुर में 125 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। मलेरिया विभाग लार्वा नष्ट कर रहा है। वहीं निगम आयुक्त वार्ड-वार कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहे हैं। दवा छिड़काव के लिए 40 कर्मचारियों की 10 टीमें बनाई हैं। सघन और निचली बस्तियों में मेलाथियान की बजाए बैसिलस थ्यूरिंजिसिस दवा मच्छरों पर अधिक प्रभावी है।