Highlights

देश / विदेश

मां ने की बेटे की हत्या फिर खुद भी फांसी लगाई, ऑनलाइन स्टडी नहीं करने से थी नाराज

  • 11 Aug 2021

नासिक। महाराष्ट्र के नासिक में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने कथित तौर पर अपने साढ़े तीन साल के बच्चे की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। इसकी पीछे की वजह जानकर आपको और ज्यादा हैरानी होगी। 32 वर्षीय महिला ने यह कदम इसलिए उठाया, क्योंकि वह ऑनलाइन स्टडी नहीं कर रहा था। 
पुलिस के मुताबिक, पाथर्डी फाटा इलाके की रहने वाली महिला ने सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे घर में फांसी लगा ली। इससे पहले उसने कथित तौर पर अपने बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी थी, क्योंकि वह ऑनलाइन स्टडी नहीं कर रहा था। इस वजह से महिला बेहद नाराज थी। जब दोनों घटनाएं हुईं उस वक्त महिला के माता-पिता घर में मौजूद थे। 
पुलिस ने कहा कि उन्हें मां-बेटे के शवों के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें कहा गया है कि उनकी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए। 
साभार- अमर उजाला