ऐक्ट्रेस अनन्या पांडे ने कहा है, "2021 में कई चुनौतियां रहीं...लेकिन मुझे निश्चित रूप से लगता है...इसने मुझे मज़बूत और परिपक्व बनाया है।" उन्होंने आगे कहा, "पिछले वर्ष ने हमें सिखाया...जीवन में खुश रहने के लिए...हमें बड़ी चीज़ों की ज़रूरत नहीं होती।" बकौल अभिनेत्री, "मैंने खुद के साथ ही आस-पास के...सभी लोगों में भी सहानुभूति की भावना देखी है।”
मनोरंजन
"मैंने खुद के साथ ही आस-पास के...सभी लोगों में भी सहानुभूति की भावना देखी है”: ऐक्ट्रेस अनन्या पांडे
- 13 Jan 2022