मंदसौर। मंदसौर में एक युवक ने दोस्त के साथ मिलकर मां का मर्डर किया। शव को घर में ही दफन कर दिया। क्रब पर गद्दा डाला, उसी पर बैठकर तीन दिन तक दोस्त के साथ शराब पार्टी करता रहा। दुर्गंध फैली तो घर बंद कर ननिहाल चला गया। तीन दिन बाद सिर मुंडवाकर वापस लौटा। सास के नजर नहीं आने पर दामाद को अनहोनी का शक हुआ। सूचना पर पुलिस ने आरोपी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया।
मामला भानपुर का है। पुलिस के अनुसार कचहरी चौक निवासी कमलेश पिता कन्हैयालाल धोबी (35) ने अपने दोस्त संतोष पिता बसंतीलाल धोबी (50) के साथ 12 जून को भानपुरा के बड़ा महादेव रोड पर दिनभर शराब पार्टी की थी। रात 10 बजे वह दोस्त के साथ नशे में धुत होकर घर पहुंचा। आरोपी ने मां से कहा- जल्दी से खाना परोस दे।
नशे में देखकर मां ने बेटे को थप्पड़ मारा
नशे में धुत बेटे को देखकर मां गंगाबाई नाराज हो गई। उसने गुस्से में बेटे को थप्पड़ मार दिया। मां का थप्पड़ पड़ा तो बेटा आगबबूला हो गया। उसने दोस्त के साथ मिलकर मां को पीटना शुरू कर दिया। मारपीट में गंगाबाई का सिर पत्थर से टकरा गया। वह जमीन पर गिर गई और खून से लथपथ काफी देर तक तड़पती रही। इसके बाद उसकी मौत हो गई।
आरोपी का इतने पर भी दिल नहीं पसीजा, उसने दोस्त की मदद से घर में सेप्टिक टैंक के लिए खोदे गए गड्ढे में मां की लाश को उठाकर दफन किया और ऊपर से रेत डाल दी, फिर गद्दा बिछा दिया। गंगाबाई की लाश को ठिकाने लगाने के बाद दोस्त अपने घर चला गया, जबकि बेरहम बेटा कब्र के ऊपर ही सो गया। तीन दिनों तक दोनों कब्र के ऊपर बैठकर शराब पार्टी करते रहे। बदबू आने लगी तो आरोपी बेटा राजस्थान के पगारिया गांव स्थित अपने ननिहाल भाग गया।
मुंडन करवाकर लौटा साला, तो जीजा को हुआ शक
17 जून को आरोपी कमलेश मुंडन करवाकर भानपुरा लौट आया। आरोपी के मुंडन करवाने से गांव में ही रहने वाले दामाद भगवान लाल शर्मा को शंका हुई। उन्होंने मुंडन का कारण और सास गंगाबाई की खैरखबर पूछी। आरोपी उसकी बात सुनकर घबरा गया और बिना कुछ कहे घर की ओर भाग गया। साले की इस हरकत से भगवान भी सीधे घर पहुंचा। यहां सेप्टिक टैंक के पास खोदे गए गड्ढे से दुर्गंध आ रही थी। उसने रेत हटाई तो एक लाश नजर आई। लाश सास गंगाबाई की थी। भगवान ने पुलिस को सूचना दी।
मंदसौर
मां ने चांटा मारा तो बेटे ने कर दी हत्या, लाश को घर में गाड़ा, कब्र पर 3 दिन की पार्टी, सिर मुंडवाने पर पकड़ाया
- 19 Jun 2024