Highlights

इंदौर

मैनेजर की कार के कांच तोड़कर बैग चोरी

  • 29 Jun 2021

इंदौर। शालीमार पाम पिपलियाहाना में रहने वाले 48 साल के राजीव पिता प्रदीप बंसल ने तिलकनगर थाने में सोमवार को चोरी का केस दर्ज कराया है।
राजीव ने बताया कि वे प्रायवेट कंपनी में मैनेजर हैं। वे पत्नी व बच्चों के साथ बाजार गए थे, वहां से लौटते समय करीब 9 बजे उन्होंने अपनी कार पिपलियाहाना चौराहे से बायपास की तरफ जाने वाले रास्ते में एक रेस्टोरेंट पर खड़ी की थी। वहां से मिठाई व अन्य सामग्री लेकर कुछ देर बाद लौटे तो कार क्रमांक एमपी 09 डब्ल्यूजी 2961 का पीछे की तरफ का कांच टूटा था और बदमाश कार में रखे दो बैग चोरी करके ले गए। बैग में 25 हजार रुपये, पत्नी की सोने के जेवर व बच्चों के कपड़े रखे थे। मामले में पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा। आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले हैं। हालांकि अभी बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी।