सारी जानकारी के बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर आरोपी
इंदौर। विजयनगर इलाके से कुछ दिन पहले एक निजी कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर की लग्जरी बाइक चोरी हो गई। चोर ह्ररुङ्ग पर ऐड देखकर बाइक देखने पहुंचा और ट्रायल के बहाने लेकर फरार हो गया। पीडि़त ने थाने में पहले लिखित शिकायत की। दो दिन बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। बाइक के साथ चोर के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो चोर ने पीडि़त को 5 हजार रुपए खाते में ट्रांसफर करने पर बाइक लौटाने की शर्त रख दी। कहा कि पैसे जमा होते ही बाइक वापस कर दूंगा। यह सब जानकारी देने के 15 दिन बाद भी पुलिस को चोर के बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हो सकी। कंजर गिरोह पर शक जा रहा है। देवास, शाजापुर सहित आसपास के बेल्ट में बाइक के सौदे इसी तरह तोड़े जाते हैं। ये काम दलाल करते हैं।
दरअसल पूरा मामला विजयनगर थाना क्षेत्र की हृक्र्य बिल्डिंग में संचालित कंपनी ऑफिस का है। असिस्टेंट मैनेजर प्रवीण सिघांनिया ने तीन लाख रुपए की बाइक बेचने का एड ह्ररुङ्ग पर अपलोड किया। उन्हें लगातार बाइक के जानकारी के लिये कॉल आने लगे। 4 जुलाई 2023 को प्रवीण के मोबाइल पर नंबर 9713970550 से कॉल आया। कॉलर ने बताया कि वह उनकी ्यञ्जरू बाइक खरीदता चाहता है लेकिन पहले ट्रायल लेना चाहता है।
प्रवीण कंपनी के काम से बेंगलुरु में था। इस दौरान उसने अपने दोस्त अजय को ऑफिस में कॉल किया और कहा कि उसकी बाइक पार्किंग में खड़ी है। प्रवीण ने अजय को कॉलर का नंबर देकर कहा उसे ट्रायल दे देना। अजय ने बताया कि ट्रायल देते समय वह भी बाइक पर बैठ गया। करीब आधा किलोमीटर दूर जाने पर चोर ने बाइक की रफ्तार तेज कर दी। इस दौरान अजय को डर लगा तो उसने बाइक से उतरने का कहा। इसी दौरान बाइक चला रहे युवक ने बाइक को एक तरफ रोकी और तेज रफ्तार में बाइक लेकर फरार हो गया। अजय को लगा कि कुछ दूरी पर जाने के बाद बाइक लेकर गया युवक वापस आ जाएगा लेकिन वह फिर नहीं लौटा।
दोस्त को दी जानकारी, फुटेज लेकर पहुंचे थाने
काफी देर तक नहीं आने के बाद अजय ने मामले में प्रवीण को मोबाइल पर जानकारी दी। प्रवीण ने उक्त नंबर पर कॉल किये तो वह स्वीच ऑफ आने लगा। अजय ऑफिस पहुंचा इसके बाद विजयनगर थाने में शिकायत की। 5 जुलाई को प्रवीण के आने के बाद ऑफिस की पार्किंग से फुटेज निकाले। विजयनगर पुलिस ने फुटेज देखने के बाद चोरी के मामले में केस दर्ज कर लिया।
सोशल मीडिया पर वायरल किए फुटेज
इसके बाद प्रवीण ने सोशल मीडिया पर अपने बाइक को लेकर फुटेज जारी किये। इसमें चोर बाइक लेकर जाता दिख रहा है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर यह भी बताया कि ये बाइक चोरी की है। चोर पर विजयनगर थाने में केस दर्ज है।
इंदौर
मैनेजर की लग्जरी बाइक उड़ाई, वापस करने को मांगे 5 हजार रुपए
- 19 Jul 2023