इंदौर। मां ने बेटी को किसी बात पर फटकार लगाई तो वह नाराज होकर आटो में बैठकर घर से निकल गई। चार घंटे बाद आटो चालक और ट्रेफिक पुलिस ने उसे समझा बुझाकर घर वापस भेज दिया। व्हाइट चर्च चौराहे पर गुरुवार शाम 7 बजे एक लडक़ी घर से मां की डांट फटकार से दोपहर 3 बजे गुस्से में निकल आई थी, जिसकी उम्र 13-14 साल थी। वह ऑटो में बैठकर जा रही थी। ड्राइवर को लडक़ी संदिग्ध लगी तो उसने वहाइट चर्च चौराहे पर खड़े ट्रेफिक के उप निरीक्षक देवकरण मालवीय, आरक्षक ज्योति रजक, आरक्षक अजीत, आरक्षक विष्णु सिंह, आरक्षक भुली को जानकारी दी। आरक्षक ज्योति के पूछने पर लडक़ी ने बताया कि वह घर से निकल आई है और रोने लगी तो फिर उसे बिठाकर उससे उसका नाम और पता जाना तो उसने मदीना नगर गेट के पास आजाद नगर बताया। लडक़ी के घर वालों से कॉल पर बात कर उन्हें बताया की लडक़ी यहां पर सकुशल है उनके पापा लेने आए तो उनके सुपुर्द कर दिया गया।
इंदौर
मां ने डॉटा तो घर छोड़ दिया, ऑटो चालक और ट्रेफिक पुलिस ने वापस पहुंचाया
- 05 Apr 2024