Highlights

मनोरंजन

‘मैंने पायल है छनकाई’ गाने को लेकर ट्रोल हो रही है सिंगर  नेहा कक्कड़

  • 23 Sep 2022

90 के दशक की हिट पॉप सिंगर फाल्गुनी पाठक का हिट गाना ‘मैंने पायल है छनकाई’ में उनकी आवाज कानों में रस घोल दिया करती थी। लेकिन अब इस गाने को नेहा कक्कड़ ने रीक्रिएट कर फाल्गुनी के फैन क्लब को बेहद निराश कर दिया है। इस गाने में नेहा की आवाज की लोग खूब आलोचना कर रहे हैं और उन्हें 90 के दौर के  इस हिट क्लासिक सॉन्ग को बरबाद करने के लिए जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं। 
हाल ही में नेहा कक्कड़ के इस गाने को टी-सीरीज के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया था। गाने को सुनने के बाद यूजर्स नेहा से खासे नाराज नजर आ रहे हैं। यूजर नेहा पर उनके बचपन की फेवरेट म्यूजिकल यादों को खत्म करने  का आरोप लगा रहे हैं। एक यूजर ने इस रीक्रिएट सॉन्ग के रिस्पॉन्स में लिखा, ‘मैं गानों के रीमेक बनाए जाने के खिलाफ नहीं हूं अगर वो श्रेया घोषाल की आवाज में जैसे एक दो तीन गाने का बनाया गया था। लेकिन नेहा कक्कड़ की आवाज ने तो कान के पर्दे ही फाड़ दिए।’ नेहा की आवाज में अपने बचपन के फेवरेट गाने को सुन गुस्साए एक ट्रोलर ने तो नेहा को 8 साल की कैद हो, इस बात की मांग कर डाली। 
साभार लाइव हिन्दुस्तान