गम में मां ने भी जान देने की कोशिश की, दोनों ही हालत गंभीर
इंदौर। एक महिला ने अपने बेटे को फिल्म देखने से रोक दिया, जिससे नाराज होकर उसने जहर खा लिया। इसके बाद मां ने भी गम में जहर खा लिया। मां -बेटे ने आत्महत्या के कदम उठाने को लेकर पुलिस जांच कर रही है। उधर, दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां हालत गंभीर बनी हुई है। खुड़ैल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खुड़ैल पुलिस के मुताबिक मुंडला दोस्तदार निवासी 20 वर्षीय युवक और उसकी मां को गुरुवार को गंभीर अवस्था में अस्पताल भर्ती करवाया गया है। परिजनों पुलिस को बताया बेटा गुरुवार को फिल्म देखने की जिद कर रहा था, जिस पर मां ने मना कर दिया। इससे नाराज बेटा घर से बाहर गया और गुस्से में जहर खा लिया। उसकी तबियत बिगड़ती देख मां ने भई जहर खाकर जान देने की कोशिश की। दोनों की हालत देख परिजन तत्काल दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां दोनों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
इंदौर
मां ने फिल्म देखने से रोका तो नाराज बेटे ने जहर खाया
- 18 Dec 2021