अभिनेता संजय दत्त ने खुलासा किया है कि 'केजीएफ: चैप्टर 2' में यश के इंट्रोडक्शन सीन के दौरान उन्होंने भी सीटी बजाई थी। इंट्रोडक्शन सीन के महत्व को लेकर उन्होंने कहा, "यह...सिनेमा का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है...मेरा मतलब है...सिनेमा का वह हिस्सा जहां हम लोग...बड़े हुए हैं।" बकौल दत्त, "हम...अमिताभ बच्चन को शोले या ज़ंजीर में...देखा करते थे।"