जिला कोर्ट भवन में मचा हड़कंप, पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया
उज्जैन। शुक्रवार को सुबह न्यायालय का काम काज शुरू भी नहीं हुआ था कि बुलेट पर सवार एक युवक जिला न्यायालय परिसर में दाखिल हुआ और वह जोर-जोर से चिल्ला रहा था कि मैंने मर्डर किया,जज के सामने सरेंडर करना है। यह कहते हुए युवक ने खुद को द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के कक्ष में बंद कर लिया। इस घटना से न्यायालय में हड़कंप मच गया। पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खुलवा कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को सुबह करीब 10 बजे बुलेट पर सवार एक युवक मैंने मर्डर किया है,मुझे सरेंडर करना है यह चिल्लाते हुए जिला न्यायालय परिसर में दाखिल हुआ। इस पर युवक ने जैसे ही कक्ष का दरवाजा खोला पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। माधवनगर थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि गिरफ्तार युवक अरबाज पिता मोहम्मद साजिद निवासी लोहे का पुल है,लेकिन कुछ दिनों से न्यू इंदिरा नगर में रहता है।
चोरी करके लाया था बुलेट-
गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने अरबाज के परिजनों से पूछताछ की तो पता चला की वह एक दिन पूर्व पानबिहार घट्टिया गया था और वहां से भी किसी की बुलेट क्रं.एमपी 13 ईआर 1028 चोरी कर ले आया था। युवक ने इस तरह की हरकत क्यों कि इसका पता लगाया जा रहा है। टीआई श्री लोधा ने कहा कि घटना के समय न्यायाधीश के कक्ष में कुछ ही कर्मचारी मौजूद थे। युवक न्यायाधीश से मिलना चाहता था।
युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं-
युवक के परिजनों के मुताबिक अरबाज को जमात में कायथा भेजा गया था,जहां से मन नहीं लगने के कारण भाग कर उज्जैन आ गया। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। पुलिस ने उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है।
उज्जैन
मैंने मर्डर किया है, सरेंडर करना है, कहते हुए युवक ने खुद को न्यायाधीश के कक्ष में बंद किया
- 20 May 2023