Highlights

मनोरंजन

मिनिषा लांबा ने कंफर्म किया रिलेशनशिप

  • 19 Jul 2021

पिछले कुछ समय से एक्ट्रेस मिनिषा लांबा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. पति से तलाक के बाद उनके किसी दूसरे शख्स के साथ रिलेशनश?िप की खबरों ने तूल पकड़ा हुआ है. चर्चा थी कि मिनिषा लांबा, दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन आकाश मल?िक को डेट कर रही हैं. इन अटकलों पर मिनिषा ने कथ?ित बॉयफ्रेंड के साथ फोटो शेयर कर अपने रिलेशनश?िप को कंफर्म कर दिया है. 
मिनिषा ने आकाश संग अपनी फोटो शेयर कर उसमें हार्ट इमोजी डाला है. वे आकाश के हाथों में हाथ डाले कैंडल लाइट डिनर एंजॉय करती नजर आ रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो मिनिषा और आकाश 2019 में एक पोकर चैंप?ियनश?िप में मिले थे. आकाश दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन हैं. फिल्म इंडस्ट्री से उनका कोई कनेक्शन नहीं है. 
इससे पहले एक इंटरव्यू में मिनिषा ने अपने रिलेशनशिप को कंफर्म किया था. उन्होंने कहा था 'हां मुझे प्यार मिल गया है और मैं खुश हूं. मैं इस साथ को पाकर खुशनसीबी का एहसास करती हूं.'