Highlights

मनोरंजन

मैं पाकिस्तानी नहीं, भारतीय हूं: नागरिकता को लेकर ट्रोल करने वालों से ऐक्ट्रेस अर्शी

  • 20 Aug 2021

बिग बॉस फेम एक्ट्रेस अर्शी खान को हमेशा सोशल मीडिया पर उन्हें पाकिस्तानी कहकर ट्रोल किया जाता है। इतना ही नहीं उन्हें ट्रोलर्स उन्हें अक्सर धमकाते रहते हैं। लोगों का कंफ्यूजन दूर करने के लिए अर्शी एक बार फिर से मीडिया के सामने आईं। उन्होंने अपना दर्द बयां करने के साथ ही उन्होंने लोगों के सामने अपनी असली पहचान बताई हैं और खुलासा किया कि रियल में वो कहां से संबंध रखती हैं, और वह दिल से क्या हैं। अर्शी ने दावा किया है वह एक हिन्दुस्तानी, लेकिन उनकी जड़ें अफगानिस्तान से हैं। वह अपने खुलासे में कहती हैं , ''वह एक अफगानी पठान है, और उसका परिवार यूसुफ ज़हीर पठान जातीय समूह से है। मेरे दादा अफगानिस्तान से भारत आए थे। वो भोपाल में जेलर थे। भले ही मेरी जड़ें अफगानिस्तान से जुड़ी हैं , लेकिन मैं इंडियन हूं''