Highlights

इंदौर

म.प्र. लोक सेवा आयोग करेगा 1456 चिकित्सकों की भर्ती

  • 07 Jul 2023

स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों की भर्ती के लिए कल से इंटरव्यू
इंदौर। म.प्र. लोक सेवा आयोग द्वारा स्वास्थ्य विभाग में 1456 मेडिकल आॅफिसर भर्ती के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। इंटरव्यू 7 जुलाई से दो सत्रों में सुबह 9 बजे और दोपहर 12 बजे से शुरू होंगे और 5 अगस्त तक लिए जाएंगे। आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों की अध्यक्षता में साक्षात्कार के लिए चार बोर्ड गठित किए गए हैं। प्रत्येक बोर्ड में 2 से 3 विषय विशेषज्ञ सदस्य के रूप में उपस्थित रहेंगे। चयन प्रक्रिया में करीब 2800 उम्मीदवार शामिलल होंगे।
आयोग 8 साल बाद आयोग इतनी बड़ी संख्या में मेडिकल आॅफिसर्स की भर्ती करने जा रहा है। इसके पूर्व 2015 में डॉक्टरों के 1896 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया की गई थी। प्रक्रिया को जल्द पूर्ण करने के लिए आयोग रविवार के अलावा अवकाश के दिनों में भी इंटरव्यू की प्रक्रिया जारी रखेगा तथा जल्द इनका चयन परिणाम भी घोषित किया जाएगा।