Highlights

देश / विदेश

माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद कर्नाटक में सीएम योगी की मांग और बढ़ी

  • 02 May 2023

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार चरम पर है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कर्नाटक में इन दिनों स्टार प्रचारक के रूप में मौजूद हैं। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद कर्नाटक के लोगों में सीएम योगी की मांग और बढ़ गई है। 15 अप्रैल को प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या कर दी गई थी। 
कर्नाटक में योगी के इस करिश्मे के पीछे उनका एक वीडियो भी है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव और योगी आदित्याथ की बहस हुई थी। इसमें उमेश पाल हत्याकांड का जिक्र करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा था 'माफिया को मिट्टी में मिला देंगे।' उन्होंने उत्तर प्रदेश में गैंगस्टर और माफिया के खिलाफ जीरो टॉलेरेंस की बात कही थी। 
कर्नाटक में 10 मई को मतदान होने जा रहा है और 13 मई को परिणाम घोषित किए जाएंगे। बीते कई सालों से भाजपा योगी आदित्यनाथ को अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल करती है। इस बार भी पार्टी ने योगी का करिश्मा देखने के लिए उन्हें कर्नाटक भेजा है। बता दें कि हिंदूवादी छवि वाले योगी आदित्यनाथ के लिए तटीय कर्नाटक अच्छी जमीन बना हुआ है। यहां हिंदुत्व एक बड़ा मुद्दा है। 
साभार लाइव हिन्दुस्तान