इंदौर। बेटमा पुलिस ने वर्षो से फरार चल रहे इनामी भूमाफिया व फिनिक्स इंफ्रा स्टेट इंटरनेशनल के डायरेक्टर जितेश नशीने को शनिवार को नवी मुंबई से गिरफ्तार किया है। आरोपित जितेश के खिलाफ बेटमा, इंदौर, भोपाल, नाशिक, रायपुर, नागपुर के थानों में प्रकरण दर्ज हैं। साथ ही उस पर कुछ थानों ने इनाम भी घोषित कर रखा था। जितेश कई वर्षों से फरार चल रहा था और पुलिस को उसकी तलाश थी।
जानकारी के अनुसार विद्या विहार, सांई बाग व नेचरल वेली कालोनी के प्लाट होल्डर की रिपोर्ट पर टीडीएस इंफ्रा व फिनिक्स इंफ्रा स्टेट इंटरनेशनल के डायरेक्टर जितेश नशीने, विजय कुमार गौतम, एहमद जिनानी, सुधीर बुधे, तरनजीत सिंह होरा, हरमितसिंह होरा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था। आरोपित जितेश के विरुद्घ बेटमा में तीन प्रकरण दर्ज होने के साथ उस पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। वर्ष 2016 से फरार चल रहे जितेश को पकडऩे के लिए एसआईटी गठित की गई थी। टीम सदस्यों द्वारा आरोपित जितेश नारायण नशीने उम्र 45 वर्ष निवासी हाल मुकाम नवी मुंबई को मुंबई से गिरफ्तार कर बेटमा लाया गया और न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे 31 दिसंबर तक पुलिस को रिमांड पर सौंप दिया गया है। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है। आरोपित दुबई में दो साल फरारी काटने के बाद ार बार पते बदल कर गुमनामी में रह रहा था। मामले में बेटमा पुलिस पूर्व में अन्य डायरेक्टर को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपित को पकडऩे में थाना प्रभारी संजय शर्मा, उपनिरीक्षक आशिक हुसैन, प्रधान आरक्षक रामप्रसाद सोलंकी, आरक्षक पंकज ओझा, ह्रदेश शर्मा, मुकेश शर्मा का सराहनीय योगदान रहा है।
इन थानों में भी दर्ज हैं प्रकरण
जानकारी के अनुसार आरोपित के विरुद्घ बेटमा के अलावा इंदौर जिले के विजयनगर, किशनगंज, कनाडिय़ा थाने के अलावा एमपी नगर भोपाल, सितावड़ी नागपुर, नासिक शहर, तेलीबांधा रायपुर थाने में भी अपराध पंजीबद्घ है। बेटमा पुलिस द्वारा आरोपित की गिरफ्तारी के संबंध में इन थानों को सूचना दी गई है।
इंदौर
मुंबई से पकड़ाया इनामी भूमाफिया जितेश, इंदौर और भोपाल के साथ कई थानों में दर्ज हैं प्रकरण
- 27 Dec 2021