सीसीटीवी में दिखे चोर, लैपटॉप, टैबलेट, मोबाइल सहित नगद चुराए; कथा स्थल से भी चोरी
इंदौर। एरोड्रम इलाके में दो नकाबपोश बदमाशों का सीसीटीवी सामने आया है। बदमाश मोबाइल ओर कम्प्यूटर शॉप में घुसकर सामान चुराकर ले गए। पीडि़त ने रविवार को मामले में केस दर्ज कराया। इधर दुकान में लगे कैमरों की रिकार्डिंग भी पुलिस को सौंपी है। पुलिस आरोपियों की जानकारी निकालने में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक रितिक माहेश्वरी निवासी व्यंकटेश विहार की माहेश्वरी मोबाइल एंड कम्प्यूटर सॉल्यूशन के नाम से सुखदेव नगर में शॉप है। रितिक ने बताया कि 15 दिसंबर की रात में वह अपनी शॉप बंद कर अपने घर आ गए।
अलसुबह उनकी मकान मालकिन ने कॉल किया और बताया कि दुकान के ताले टूटे पड़े हैं। इसके बाद वह मौके पर पहुंचे तो अंदर से तीन लैपटॉप, दो मोबाइल और एक टैबलेट सहित दराज में रखा कैश गायब मिला। उन्होंने पुलिस को मामले में शिकायत की। इसके बाद अंदर के कैमरों के फुटेज देखे तो उसमें दो बदमाश दिखाई दे रहे हैं।
गार्डन में घुसे चोर, सांउड सिस्टम और लाइट ले गए
इंदौर के मल्हारगंज में भी पुलिस ने एक चोरी के मामले में केस दर्ज कर लिया। चोरी गार्डन में हुई। यहां भागवत कथा होने के दौरान साउंड सिस्टम ओर लाइट बदमाश चुराकर ले गए। भरत चौहान निवासी द्वारकापुरी ने बताया कि वृंदावन गार्ड हंसदास मठ के पीछे पांच दिन की भागवत कथा हो रही है। यहां उन्होंने साउंड सिस्टम और लाइट का काम लिया। जिसमें बदमाश दो दिन बाद ही मिक्सर मशीन, 10 लाइट और 5 माइक मौके से चुराकर ले गए। गेट के बाहर जाते हुए बदमाश कैमरों में कैद हुए हैं।
इंदौर
मोबाइल-कम्प्यूटर शॉप को बनाया निशाना
- 18 Dec 2023