इंदौर। क्राइम ब्रांच ने मोबाइल चोर को पकड़ा है। उसके कब्जे से चोरी किये गए 8 मोबाइल बरामद किए हैं। क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सस्ते दामों पर मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। उक्त सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर शिवम पिता गंगाधर आझे निवासी विकास नगर देवास को गिर तार किया। पूछताछ करने पर उसने बस आदि में पडने लिथने वाले छात्रों को निशाना बनाकर मोबाइल चोरी करना कबूल किया। उसने पिछले एक माह में भंवरकुआं,एरोड्रम,छत्रीपुरा थाना क्षेत्रों में &5 मोबाइल चोरी करना कबूल किया है। पुलिस ने उससे करीब 8 मोबाइल बरामद कर लिए हैं और चोरी के अन्य मोबाइल के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
111111111111111111
बुजुर्ग को चाकू घोंपा
इंदौर। हाथीपाला क्षेत्र में दो बदमाशों ने एक बुजुर्ग को रोका और शटर खरीदने के बहाने एक तरफ ले जाकर चाकू घोंप दिया। हमले के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस हमलावरों की पहचान के साथ तलाश मे ंजुट गई है। थाना रावजी बाजार पुलिस के मुताबिक चाकूबाजी की वारदात हाथीपाला रोड पर मालवा शटर दुकान के पास हुई। घायल का नाम अब्दुल हमीद (65) है। उनकी रिपोर्ट पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि सफेद रंग के स्कूटर पर सवार होकर दो लडके मेरे पास आए और मुझसे बोले कि हमें शटर खरीदना है तो शटर दिलवा दीजिए। उन्होंने अपने मोबाइल फोन पर किसी से बात भी करवाई जिसने मुझसे कहा कि इन्हें शटर दिलवा दो। मैं उन दोनों युवकों को साथ लेकर मालवा शटर दुकान के पास गया। वहां दोनों युवकों की बात करवा दी। इसके बाद वे युवक मुझे वहां से बातों में उलझाकर मेन रोड हाथीपाला की तरफ ले गए। वहां बातचीत करने लगे। उसी दौरान अचानक एक मूंछ वाले युवक ने मुझे पर चाकू से वार कर दिया। चाकू पुट्ठे में लगा। घायल होने पर मैंने शोर मचाया तो आरोपी वहां भाग गए।
चाकू से हमला
चंदननगर इलाके में बच्चों के विवाद में आरोपी के घर समझाने गए फरियादी पर आरोपियों ने लात घूसों और चाकू से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस के मुताबिक विवाद चांदमारी ईंट भट्टा में हुआ। घायल का नाम जितेंद्र पिता तुलसीराम चौहान है। उसकी रिपोर्ट पर आरोपी सन्नी,सौरभ और मुन्ना के खिलाफ केस दर्ज किया गया। फरियादी ने बताया कि मैं आरोपी सन्नी को समझाने उसके घर गया तो उसकी मां अनीता बाई मिली। मैंने बोला कि आप उसे समझा लो यह बोल कर वापस घर आ गया। थोड़ी देर बाद आरोपी आए और गालियां दी। लात घूसों से मारपीट की। मुझे चाकू से मार दिया। चाकू सिर और जांघ पर लगने चोट आई।
11111111111111111
दहेज में मांगे 50 लाख रूपए
इंदौर। मायके से दहेज में 50 लाख रूपए न लाने पर नवविवाहिता को पति ने प्रताडि़त कर दिया। पुलिस ने पति पर केस दर्ज किया है। महिला थाना पुलिस ने फरियादी अनुराधा शर्मा निवासी विजयनगर की शिकायत पर उसके पति हरिकिशन शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीडि़ता ने पुलि को बताया कि आरोपी पति पिछले दो साल से शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडि़त कर जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस कारण वह कुछ समय से अलग रह रही है। वहां भी उसे परेशान किया जा रहा है। महिला थाना पुलिस ने इसी तरह दूसरा प्रक्रण पीडि़ता रूचिका पुरोहित निवासी गोयल एवेन्यू निपानिया की शिकायत पर दर्ज किया है। महिला ने पुलिस बताया कि पति अभिषेक पुरोहित,सास लक्ष्मी,देवर योगेश और ननद समीक्षा सभी निवासी रायपुर उसे प्रताडि़त कर रहे हैं।
इंदौर
मोबाइल चोर पकड़ाया
- 28 Oct 2024