Highlights

इंदौर

मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाश गिरे

  • 07 Oct 2024

स्टूडेंट ने ऑटो रिक्शा से पीछा कर दो को पकड़ा, एक साथी फरार
इंदौर। रीजनल पार्क में रविवार देर रात स्कूटर सवार तीन बदमाशों ने स्टूडेंट से मोबाइल लूट की वारदात की। आरोपी भागे तो स्टूडेंट ने ऑटो रिक्शा से उनका पीछा किया। कुछ दूर जाकर आरोपियों की गाड़ी स्लिप हो गई। इस दौरान बदमाशों ने देसी कट्?टा निकाल लिया। लेकिन भीड़ ने दो आरोपियों को पकडक़र पीट दिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। एक आरोपी मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश जारी है।
भंवरकुंआ टीआई नीरज बिरथरे से मिली जानकारी के मुताबिक ईश्वर नाम के स्टूडेंट की शिकायत पर मोहम्मद अली, निवासी गफूर खान की बजरिया, उवेश पुत्र अकील खान, निवासी संगम नगर और दाऊद निवासी खजराना पर लूट का केस दर्ज किया है।
ईश्वर ने बताया कि रात में उसे परिवार के साथ देवास स्थित माता के दर्शन के लिए जाना था। वह चोइथराम मंडी के पास चाय की दुकान पर मोबाइल पर बात कर रहा था। तभी एक स्कूटर पर तीन लडक़े आए। उन्होंने मोबाइल पर झपट्?टा मारा और गाड़ी से भंवरकुंआ की तरफ भागे। ईश्वर चिल्लाया तो उसका भाई उमेश भागते हुए पहुंचा। तब ईश्वर ने बाइक वाले एक राहगीर से और उमेश ने ऑटो वाले से मदद मांगी। वह चिल्लाते हुए आरोपियों का पीछा कर रहे थे। रास्ते में संतुलन बिगडऩे से आरोपी वाहन सहित गिर गए। इस दौरान अली और उवेश को लोगों ने पकड़ लिया। तब एक बदमाश ने देसी कट्?टा निकाला। लेकिन भीड़ ने दोनों को पीट दिया। तीसरा आरोपी दाऊद मौके से भाग गया। आरोपियों को हथियार सहित पुलिस के सुपुर्द किया गया है।