इंदौर। भंवरकुंआ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने मोबाइल लूटने वाले शातिर बदमाशों को गिर तार कर उनके कब्जे से 21 ंमोबाइल बरामद किए हैं वहीं चोरी के मोबाइल खरीदने वाले को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है। गिरोह का मुख् य सरगना जोनू बंजारा है जो अभी फरार है पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
भंवरकुंआ थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने बताया कि 11 जनवरी का रात्रि में कुशवाह का बगीचा पिपलयाराव में छात्र के साथ मोबाइल फोन लूटने की घटना घटित हुई थी। पुलिस ने छात्र की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया था एंव एक टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खगाले। इस दौरान पुलिस को बदमाशों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी। पुलिस ने फुटेज के आधार पर मनीष डावर निवासी खरगोन,प्रकाश अखाड़े निवासी कनाडिय़ा और अनिल अखाडे निवासी कनाडिय़ा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो बदमाशों ने मोबाइल लूटना कबूल किया। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे अपने साथी जोनू निवासी मार्तड नगर के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देते थे। फिलहाल पुलिस जोनू की तलाश कर रही है। पुलिस ने गिर त में आए बदमाशों के कब्जे से लूटे गए 21 मोबाइल बरामद कर लिए हैं। मु य सरगना के गिर त में आने के बाद पुलिस को कुछ और अहम जानकारी मिलने की उ मीद है।
इंदौर
मोबाइल लुटेरा गिरफ्त में, खरीदने वाले को भी पुलिस ने बनाया आरोपी
- 13 Feb 2024