Highlights

इंदौर

मोबाइल लुटेरों ने कबूली वारदातें

  • 21 Oct 2023

इंदौर।  विजय नगर में मीडिया कर्मी का मोबाइल लूटने वाले बदमाशों को क्राइम ब्रांच ने पकड़ लिया है। आरोपियों को विजय नगर पुलिस के हवाले किया गया है। आरोपियों ने तीन और इलाकों में वारदात की थी। उनसे लूट के मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। आरोपियों पर पूर्व के भी अपराध हैं।
क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक मेघदूत गार्डन के यहां नीरज कुमार पांडे के साथ बाइक सवार दो बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में क्राइम ब्रांच को सीसीटीवी फुटेज मिले। इस आधार पर पुलिस लगातार आरोपियों की जानकारी निकाल रही थी। इधर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि आरोपी आशीष पुत्र सझ्जन सिंह निवासी भागीरथपुरा, पंकज उर्फ गोलू पुत्र श्यामलाल का हुलिया फुटेज में नजर आ रहे आरोपियों से मिलता है। वही उनके पास इसी तरह की बाइक है। क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की उन्होंने लूट करना कबूल किया है। आरोपियों ने विजय नगर के अलावा तुकोगंज, बाणगंगा और एक अन्य थाना क्षेत्र में लूट की वारदात की है। क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपियों को विजय नगर पुलिस के सुपुर्द किया है। दोनों आरोपियों पर पहले के भी अपराध दर्ज हैं। विजय नगर पुलिस अपने नाम से जल्द मामले का खुलासा करेगी।