Highlights

इंदौर

मोबाइल लूट-सिटीजन कॉप एप पर दर्ज कराई शिकायत

  • 01 Nov 2023

इंदौर। कमिश्नर ने मोबाइल छीन कर ले जाने जैसे मामलों में शहर के सभी टीआई को लूट का केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद भी कई टीआई उनकी बातों का उल्लघंन करते हैं। सोमवार को अपने रूम पर जा रहे स्टूडेंट के साथ मोबाइल लूट की वारदात हो गई। वारदात के ष्टष्टञ्जङ्क भी आ गए। लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट लिखाने के बजाय सिटीजन कॉप पर शिकायत दर्ज करवा दी।
मामला एमआईजी इलाके का है। विशाल पुत्र राम शर्मा निवासी चौहान मानसरोवर छोटी खजरानी सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे अपने घर की तरफ पैदल मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा था। इस दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने हाथ पर झपट्?टा मारकर उसका मोबाइल लूट लिया।
विशाल ने दोनों आरोपियों का भागते हुए पीछा भी किया। लेकिन बदमाश मौका पाकर भाग गए। विशाल मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंचा। यहां बैठे स्टाफ ने उसे केस दर्ज करने के बजाय सिटीजन कॉप एप पर शिकायत करने की बात कही। जबकि कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने ऐसे गंभीर मामले में सीधे केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
कम्प्यूटर ऑपरेटर का मोबाइल लूटा 
विजयनगर इलाके में भी सिक्योरिटी कंपनी में कम्प्यूटर आपरेटर का काम करने वाला नितिन नामदेव का मंगलवार दोपहर करीब 4 बजे के लगभग कान्यकुब्ज कॉलेज की तरफ पैदल जा रहा था। इस दौरान प्रेस्टिज कॉलेज गली में वह मोबाइल पर बात करते हुए पलटा तो बदमाशों ने उसका मोबाइल छीन लिया। बदमाश तेजी से बाइक लेकर सत्यसांई चौराहे की तरफ भाग गए। पीडि़त मामले में थाने पहुंचा। थाने पर मौजूद स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज चैक किए। इसके बाद पुलिस ने मोबाइल लूट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। फुटेज में दिखे दोनों बदमाशों की तलाश की जा रही है।