Highlights

इंदौर

मोबाइल व्यापारी सुसाइड केस, झूठा केस लगाने वाली महिला की अग्रिम जमानत खारिज, सिपाही की भी गिरफ्तारी नहीं

  • 06 Nov 2023

इंदौर। मोबाइल व्यापारी के पांच माह पुराने सुसाइड केस में मुख्य आरोपी महिला की अग्रिम जमानत हाईकोर्ट ने खारिज कर दी। इसके पहले आरोपी महिला ने निचली अदालत में याचिका दायर की थी। उस समय भी कोर्ट ने जमानत देने से इंकार कर दिया था। सुसाइड के एक माह बाद पुलिस ने एसटीएफ के सिपाही और महिला को आरोपी बनाया। लेकिन अभी तक मामले में पुलिस दोनों को गिरफ्तार नहीं कर पाई।
इंदौर के भंवरकुआ इलाके की द ग्रेंड होटल के कमरे में मोबाइल व्यापारी राजीव पुत्र सुधीर प्रसाद शर्मा ने 5 पेज का सुसाइड नोट लिखकर जून 2023 में सुसाइड कर लिया। इस नोट में पुलिस अफसर की प्रताडऩा का भी जिक्र किया गया। वहीं पत्नी निशा और दोनों बच्चों के लिए भी कई भावुक बातें लिखी। लेकिन भंवरकुआ पुलिस ने इस 5 पेज का सुसाइड नोट की जांच कर नर्मदाबाई और एसटीएफ के सिपाही प्रशांत परिहार को आरोपी बनाया। जिसके बाद उनकी तलाश की बात कही। लेकिन पुलिस दोनों तक नहीं पहुंच पाई।
अब हाईकोर्ट ने की जमानत निरस्त
नर्मदाबाई दो बार मामले में जिला न्यायालय में अग्रिम जमानत लगा चुकी है। इसे कोर्ट ने निरस्त कर दिया। इसके बाद नर्मदाबाई ने फरारी के दौरान ही हाईकोर्ट में अपनी जमानत अर्जी लगाई। जिसे कोर्ट ने यह कहते हुए इंकार कर दिया कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जमानत देना उचित नहीं है।
चार माह में दोनों को नही ढूंढ पाई पुलिस
इस मामले में टीआई राजकुमार यादव ने एटीएफ के सिपाही प्रशांत परिहार ओर नर्मदाबाई की जल्द गिरफ़्तारी की बात कही। लेकिन पुलिस की टीमें दोनों को नहीं पकड़ पाई। प्रशांत परिहार भी थाने पर काफी समय पहले पारिवारिक कारण से सिंक (बिना जानकारी के छुट्टी) ले ली थी। इसी बीच नर्मदाबाई अपनी अग्रिम जमानत को लेकर प्रयास कर रही थी।
एसटीएफ के अफसरों को भी लिखा पत्र
मामले में एसटीएफ के अफसरों को भी प्रशांत परिहार पर केस दर्ज होने के मामले में लेटर लिखा गया। लेकिन अफसरों की ओर से प्रशांत के मामले में कार्रवाई नहीं की गई। इधर भंवरकुआ पुलिस के अफसरों का कहना है कि वह जल्द दोनों की गिरफ्तारी करेंगे। कई बार उनके घर पर दबिश दी गई। लेकिन उनकी जानकारी नहीं लगी है। पुलिस को प्रशांत के घर से ही मोबाइल व्यापारी राजीव की एसयूवी कार भी मिली थी। भंवरकुआ पुलिस दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में राऊ के एक एसआई की भूमिका की भी बयान के बाद जांच की बात कही थी।