Highlights

इंदौर

मोबाइल, हजारों रुपए नकदी और आटो चोरी के आरोपी पकड़ाए, अलग-अलग तीन वारदातों में पुलिस ने किया खुलासा

  • 26 Sep 2023

इंदौर। भंवरकुआ पुलिस ने चोरी की तीन वारदातों का खुलासा करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक छात्र का मोबाइल चुरा लिया था, वहीं दूध व्यवसायी के 70 हजार रुपए चोरी तथा एक आटो रिक्शा चोरी की थी। पकड़ाए आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है।
पहली वारदात में हिम्मत नगर पालदा में दूध व्यवसायी ओमप्रकाश पटेल के नगदी 70 हजार रुपये की चोरी हुए थे। इस मामले में पुलिस ने जांच कर संदिग्ध पप्पु जरिया निवासी हिम्मत नगर पालदा को गिरफ्तार कर उससे चोरी के 70 हजार रुपए बरामद किए हैं। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर अन्य वारदातों का पता लगा रही है।
इसी प्रकार दूसरी वारदात में आटो चालक दिलीप भाबड का रानीबाग गेट के पास से आटो चोरी हो गया था। पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल के बाद मुखबिर की सूचना पर  आकाश चौहान निवासी गुरुनानक कालोनी,आकाश चौधरी,रेवैन्यू दशहरा मैदान ,अभय बाघ, दशहरा मैदान,दिलीप मण्डलोई  , हरिहर नगर चंदन नगर तथा एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है।
उधर, तीसरी वारदात में  सवार्नंद नगर भोलाराम उस्ताद मार्ग पर छात्र प्रभाकर सोलंकी के चोरी गये एप्पल क पनी के मोबाईल की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज किया। पुलिस टीम गठित कर हुलिये के बदमाश की तलाश शुुरु की गई। मुखबिर की सूचना बाद फिरोज खान निवासी कोहिनूर कालोनी आजाद नगर को पकड़ा। उसने वारदात स्वीकारी। फिरोज आदतन अपराधी है और इसके खिलाफ पहले भी 4 केस दर्ज हैं।