हरिद्वार। नाबालिग, युवती और महिलाओं को देह व्यापार के धंधे में धकेलने के आरोपी परिवार को ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मां, बेटे और बेटी को मौके से गिरफ्तार किया है, जबकि दामाद फरार है। आरोप है कि परिवार हरिद्वार और दिल्ली आदि क्षेत्रों से गरीब लड़कियों को काम दिलाने के नाम पर अपने मकान पर लाकर देह व्यापार कराता था। पुलिस ने मौके से एक नाबालिग लड़की को भी रेस्क्यू किया है। छापेमारी के दौरान कई लड़कियों के फोटो, आधार कार्ड, मोबाइल फोन, पैन कार्ड और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।
पुलिस के मुताबिक बीते सात अगस्त को शहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। युवती ने शिकायत में बताया था कि वह अपने घर वालों से परेशान होकर अलग रहना चाहती थी। वह नौकरी की तलाश में थी। तभी उसकी मुलाकात आशु प्रधान से हुई, जिसने उसकी मुलाकात विपिन कांत उर्फ बंटी से कराई थी और बंटी ही उसे ज्वालापुर की देव ग्रीन कॉलोनी ले गया।
जहां मौजूद दो महिलाओं ने उसे अंजान व्यक्तियों के साथ सोने के लिए कहा और ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए युवती के साथ दुष्कर्म करवाया गया। इसके बाद युवती ने पुलिस को पूरी आपबीती बताई और मुकदमा दर्ज कराया था।
एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस टीम गठित करते हुए एएचटीयू टीम के सहयोग से नव निर्माणाधीन देव ग्रीन कॉलोनी में एक मकान में छापेमारी की गई।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
देश / विदेश
मां-बेटा और बेटी काम दिलाने के नाम पर गरीब लड़कियों का कर रहे थे देह-व्यापार, गिरफ्तार
- 10 Aug 2023