इंदौर। आजाद नगर थानांतर्ग मूसाखेड़ी के श्रीकृष्ण नगर के रहने वाले संतोष आवासीया ने शनिवार को यहीं की रहने वाली युवती के परिवार पर देसी कट्टे से फायर किया। घटना में युवती की मां और भाई घायल हो गए थे। मामले में पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। जांच में पुलिस को पता चला कि आरोपी युवती से एकतरफा प्यार करता है और युवती की शादी कहीं पर तय होने के चलते नाराज होकर उसने हमला किया था। वहीं आरोपी ने जो वीडियो वायरल किया है उसे लेकर भी जांच की जा रही है। वीडियो में आरोपी ने कहा है- युवती और वह मोहब्बत करता है। वह कुछ समय बाद परिवार के दबाव में बदल गई। उसके मामा पुलिस में हैं। वह उसे परेशान करते हैं। युवती के परिजन भी उसे लंबे समय से धमकी दे रहे हैं। इसकी शिकायत उसने शनिवार को आजाद नगर थाने पर जाकर की, लेकिन थाने पर सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद ही उसने यह कदम उठाया। शनिवार को हुई घटना में युवती की मां के कंधे में तो भाई के चेहरे पर छर्रे लगे थे। मामले में पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
इंदौर
मां-बेटे को गोली मारने वाला सिरफिरे आशिक की तलाश
- 01 Nov 2021