इंदौर। बाणगंगा क्षेत्र में अकोला महाराष्ट्र से आए मां-बेटे की कमरे में खूनसनी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक काम की तलाश में आए थे और यहां किसी परिचित के घर 3-4 दिन से रह रहे थे। पुलिस को शंका है कि हत्या पति ने की है। इसके चलते पति की तलाश की, लेकिन उसका सुराग नहीं लगा।
बाणगंगा थाना प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने बताया कि शाम चार बजे सूचना मिली की अकोला से तीन कुलदीप डिगे (39), उसकी पत्नी शारदा बाई(35) तथा 11 साल का बेटा आकाश आए थे। जो मंगेश नामक युवक के घर रह रहे थे। मंगेश उनका रिश्तेदार है। मंगेश का मकान छोटा होने से वे उसी के कमरे में रहते थे। बुधवार सुबह मंगेश किसी काम से बाहर गया था। जब वह घर लौटा तो देखा कि शारदा और आकाश की कमरे में लाश पड़ी है। दोनों के गले पर चाकू व अन्य हथियारों के निशान मिले हैं। उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय भेज दिया है। घटना के दौरान कुलदीप घर पर नहीं मिला। पुलिस को आशंका है कि कुलदीप ने दोनों की हत्या की होगी। कुलदीप के पकड़ाने के बाद हत्या के मूल कारण का पता चलेगा।
इंदौर
मां-बेटे की हत्या में नहीं लगा पति का सुराग
- 13 Jan 2022