इंदौर। हीरानगर इलाके में 5 दिन पहले मां-बेटी को एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी। मां-बेटी एक्टिवा पर सवार थी जबकि युवक रॉन्ग साइड से आ रहा था। हादसे में मां गंभीर घायल हो गई थी।उन्हें उपचार के लिये एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया। गुरुवार रात को उन्होंने दम तोड़ दिया। शव का पोस्टमार्टम किया गया।
पुलिस के मुताबिक बसंती (60) पति नर्मदा प्रसाद निवासी सांई धाम कॉलोनी खजराना की सडक़ हादसे में मौत हो गई। जबकि उनकी बेटी इस हादसे में मामूली घायल हुई है। पुलिस जानकारी के मुताबिक बसंती बाई और उनकी बेटी 3 मार्च को हीरानगर में उनकी बहन के घर एक्टिवा से जा रही थी। इस दौरान रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में आए बाइक सवार ने एक्टिवा को जोरदार टक्कर मार दी। बसंती बाई के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। पांच दिन तक एमवाय अस्पताल में उपचार के बाद गुरुवार को उनकी मौत हो गई।
बसंती बाई के पति की 2018 में बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। बसंती बाई अपनी बेटी और बेटे दीपक के साथ रहती थी। परिवार के मुताबिक बसंती की बेटी के पैर में चोट आई है। वह पेशे से ब्यूटीशियन है।
इंदौर
मां-बेटी हादसे का शिकार, 5 दिन बाद मां ने अस्पताल में दम तोड़ा
- 08 Mar 2024