Highlights

इंदौर

मामला दोस्तों के साथ मिलकर पति की हत्या का ... पुलिस सक्रिय नहीं होती तो भाग जाती पति की हत्या करने वाली

  • 26 Feb 2022

इंदौर। बाणगंगा इलाके में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति को पहले नींद की गोली देकर सुलाया,गला घोंटकर मार डाला और लाश के टुकड़े कर दिए और धड़ घर में ही छह फीट का गड्ढा खोदकर गाड़ दिया। हत्या गणेश धाम में की और लाश के टुकड़े उमरीखेड़ा में लाकर दफना दिए। अपनी करतूत छिपाने के लिए उसने पति की गुमशुदगी भी दर्ज करवा दी। उसके बड़े नशेड़ी बेटे ने ये राज खोल दिया और बात पुलिस तक पहुंच गई। पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह टूट गई और सारा राज खुल गया। बताया जाता है कि वह शहर से भागने की तैयारी में थी। यदि समय रहते पुलिस सक्रिय नहीं होती तो वह भाग निकलती।
बाणगंगा के उमरीखेड़ा कांकड़ में रहने वाली संगीता जादौन ने 14 फरवरी को बाणगंगा थाने पहुंचकर बताया कि करीब एक सप्ताह से उसका पति कृष्णा उर्फ बबलू पिता नरेंद्र जादौन घर से बिना बोले कहीं चला गया है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को उस वक्त शक हुआ जब गुमशुदगी दर्ज करवाने के बाद संगीता या उसके दोनों बेटों प्रशांत और ध्रुव में से किसी ने भी अपने पिता के बारे में पूछताछ नहीं की। पुलिस ने इनफारमर्स को सक्रिय किया। घर के आसपास रहने वालों से पूछताछ में पता चला कि पति-पत्नी के संबंध अच्छे नहीं थे। पत्नी की किसी अन्य से दोस्ती थी,इसी बात को लेकर उनके बीच अक्सर विवाद होते रहते थे। पुलिस को जांच में पता चला कि पता चला कि वह महिला फरार होने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने उसके फरार होने के पहले ही उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने अपने दोस्त रिजवान के साथ मिलकर पति की हत्या कर लाश के टुकड़े कर बाथरुम में दफनाने की बात कबूली।
एक करोड़ के बीमा बिंदु पर जांच
पता चला है कि संगीता ने बबलू का एक करोड़ का बीमा करवाया और उसके बाद प्लानिंग कर मार डाला। इस मामले में पुलिस का कहना है कि इस बिन्दु पर भी पड़ताल की जा रही है। इसके साथ ही संगीता के बड़े बेटे प्रशांत से भी पूछताछ की जा रही है। उसका छोटा बेटा ध्रुव फिलहाल फरार है।
परिवार से भी संपर्क में नहीं था
बबलू की हत्या की सूचना के बाद उसके परिवार के लोग और भाई भी पहुंचे। बबलू के परिवार वालों ने बताया कि बबलू 4 फरवरी के दिन दोस्त कन्हैया के साथ तमिलनाडु से एक आयशर गाड़ी छोड़कर लौटा था। 5 फरवरी को उसे कालीकट वापस जाना था। दिन में उससे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन बबलू ने मोबाइल नहीं उठाया। रात 8 बजे से बबलू का मोबाइल बंद आने लगा। इसके बाद से लगातार तीन दिनों तक मोबाइल की घंटी जाती रही। लेकिन किसी ने उसका मोबाइल नहीं उठाया। इसके बाद से दोस्त परिवारवालों से उसकी जानकारी लेने पहुंचे।
20 साल पहले की थी लव मैरिज
बबलू के भाई प्रवेन्द्र ने बताया कि बबलू तीन भाईयों में सबसे बड़ा था। सबसे छोटा भाई महेन्द्र है। जो बालाघाट में नौकरी करता है। बबलू को 20 साल पहले सपना उर्फ सोनू से प्रेम हो गया था। इसके बाद पिता ने उसे घर से बाहर निकाल दिया था। इसके बाद दोनो गणेशधाम कॉलोनी में रहने लगे थे। कभी-कभी उनकी बबलू से बात होती थी। लेकिन सपना उनके संपर्क में नहीं थी। उन्हें बबलू से बात किये महीनों हो जाते थे।
दुकानदार को बनाएंगे सहआरोपी
बताया जाता है कि पुलिस मामले में उस दुकानदार का पता लगा रही है, जिससे आरोपी नींद की गोलियां लेकर आए थे। जांच के बाद पुलिस उस दुकानदार को भी सहआरोपी बनाएगी।