ब्रांडेड कंपनी के छपे हुए रोल, खाली रेपर तथा रॉ मटेरियल सप्लाई करता था
इंदौर। नकली गुटखा फैक्ट्री का क्राइम ब्रांच ने खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनमें एक आरोपी फरार था, उसे भी पुलिस ने पकड़ लिया। वह नामी कंपनी के छपे हुए रोल, खाली रैपर तथा रॉ मटेरियल सप्लाय करता था।
एएसपी क्राइम ब्रांच गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि बाणगंगा थाना क्षेत्र में नकली गुटखा फैक्ट्री पकड़ाने वाले मामले में फरार आरोपी योगेश पिता गोविन्द तलगैय्या निवासी भागीरथपुरा के बारे में सूचना मिली थी कि वह अपने गोडाउन पर है। इस पर टीम ने घेराबंदी कर योगेश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से विमल पान मसाला के खाली रेपर और रोल बंडल, रॉ मटेरियल एवं तैयार पाउच (कीमत करीब एक लाख के जप्त किए।
इसलिए बनाई योजना
पूछताछ मे योगेश ने विमल पान मसाला के रोल व रेपर तथा रॉ मटेरियल प्रकरण के आरोपी आसीम अंसारी एवं फरार आरोपी ताह को विक्रय करना स्वीकार किया है। उसने बताया कि वह सुपारी का कामकाज करता है। उसका गोडाऊन शिव मन्दिर के पीछे भागीरथपुरा में है। जहां पर मीठी सुपारी बनाने का कार्य करता है, जिसमे मुनाफा कम होने पर मार्केट मे विमल व पान बहार पाउच की डिमांड ज्यादा होने पर उसके मन मे उक्त नकली पाउच बनाने की योजना बनी। इस पर उसने ताह व गब्बर के साथ मिलकर चंदनगर मे उक्त फैक्ट्री मे माल सप्लाय करने लग गया ।
जयपुर से लाता था
योगेश के व्दारा रा मटेरियल जयपुर तरफ से लाना बताया एवं विमल के रेपर दिल्ली के एक मार्केट से लेना बता रहा है एवं तैयार किए हुए नकली विमल व पान मसाला के पाउच हंस ट्रेवल्स के माध्यम से औरंगाबाद व अकोला भेजने की बात बता रहा है उक्त संबध मे तस्दीक की जा रही है। घटना का मुख्य आरोपी ताह अभी भी फरार है जिसकी तलाश जारी है ।
इंदौर
मामला नकली गुटखा फैक्ट्री पकड़ाने का ... फरार आरोपी गिरफ्त में
- 04 Oct 2021