इंदौर। महू के धारनाका में बुधवार को पत्नी की नृशंस हत्या करने वाले पति सहित तीन आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया । आरोपी पति से पुलिस ने पूछताछ की पर वह बार-बार बयान बदल रहा है।
शादी नही करना चाहता था
आरोपी विक्रम शादी नहीं करना चाहता था। उसे डर था कि वह लड़की को कैसे पालेगा। घर वालों के दबाव में उसने यह शादी की। साथ ही उसे घटना के पहले नौकरी से भी निकाल दिया गया था।
युवती के परिजनों ने दर्ज करवाया प्रकरण
डीएसपी दिलीप चौधरी ने बताया कि मृतक युवती के परिजनों ने पति और परिवार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है जिसमे युवती के पति विक्रम सतोगिया, ससुर महेश, सास दुर्गा, जेठ कृष्णा पर 302 का प्रकरण दर्ज कराया गया है। वही दीपा, जगदीश, रानी निवासी धारनाका और रजनी निवासी इंदौर पर धारा 498 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
घर के मंदिर से लाया था खुकरी
पति ने हत्या करने के लिए खुकरी का उपयोग किया था। आरोपी ने घर के मंदिर के अंदर से ही धारदार हथियार ले जाकर घटना को अंजाम दिया था। सिविल अस्पताल के चिकित्सक के अनुसार आरोपी ने 10 से अधिक वार पत्नी पर किए।
मुझे लेने आ जाओ
घटना वाली रात अंजलि ने अपने परिजनों को फोन कर कहा कि आप मुझे लेने आ जाओ लेकिन जब तक रात ज्यादा हो चुकी थी। बुधवार सुबह जल्दी अंजली का भाई रुपेश देपालपुर से महू के लिए निकला। अंजलि का भाई रूपेश जैसे ही धार नाका में स्थित मकान पर पहुंचा तो चिल्लाने की आवाज आने लगी ऊपर जाकर देखा तो आरोपी पति विक्रम हाथ झटककर घर से बाहर भाग गया और कमरे के अंदर अंजलि घायल अवस्था में पड़ी नजर आई जिसके बाद तत्काल रूपेश ने परिजनों को फोन कर मामले की जानकारी दी और अंजलि को अस्पताल ले गया जब तक अंजलि दम तोड़ चुकी थी।
निकाला कैंडल मार्च
देपालपुर नगर की बेटी अंजलि यादव की हत्या के विरोध और मासूम बेटी को न्याय दिलाने के लिए शुक्रवार शाम महाराणा प्रताप प्रतिमा इंदौर नाका से शहीद भागीरथ सिलावट प्रतिमा चमन चौराहा तक कैंडल मार्च निकाला गया ।
इंदौर
मामला पत्नी की बेरहमी से हत्या का ... पति, ससुर सहित तीन को जेल भेज दिया
- 10 Jun 2023