Highlights

इंदौर

मामला पेट्रोलियम डिपो मैनेजर के घर लूट का ...सफेद कार संदेह के घेरे में

  • 24 Feb 2024

टोल पर दो बार फास्टैग से कटा चार्ज
इंदौर। इंडियन ऑइल पेट्रोलियम के डिपो मैनेजर के घर शुक्रवार तडक़े हुई लूट में पुलिस को कुछ नए सुराग मिले हैं। एक सफेद कार से जुड़ा है। दूसरा धार जिले मे दो बार रूट बदलने का । पुलिस को शक है कि यह हरकतें उन्होंने गुमराह करने के लिए की है। अभी अफसर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।  
हालांकि, घर में लूट के दौरान एक सीसीटीवी कैमरे का मुंह गलती से रूम की तरफ घुमा देना भारी पड़ जाता है। उसमें उनकी धमकाते हुए वीडियो के साथ बोलचाल भी कैद हुई है। वीडियो में दिख रहे हथियार और उनकी बोली ने भी बड़ा क्लू दिया है।
एमआर 10 के पास कालिंदी गोल्ड की लंदन विला में डिपो मैनेजर पुष्पेंद्र मित्तल, उनकी पत्नी आकांक्षा और दो बच्चों को चार लुटेरों ने बंधक बना लिया था। गहने-कैश और होंडा सिटी कार लेकर भाग गए।
वारदात के बाद इंदौर, धार, झाबुआ में अलर्ट है। जानकारी मिली है कि आदिवासी बेल्ट से आए बदमाश इंदौर में सिर्फ दिखाने के लिए पैदल घूम रहे थे, वे यहां तक किससे और कैसे आए, यह संदेहास्पद है।
दरअसल, वारदात वाले इलाके में रात को फुटेज में एक सफेद कार नजर आई। शक है कि गैंग के बदमाश इसी से आए और गुमराह करने के लिए कुछ साथी कॉलोनियों में पैदल घुसे। बाद में भागते समय संदिग्ध सफेद कार को अन्य बदमाश दूसरे रास्ते से ले गए। हालांकि, पुलिस इस कार को लेकर कोई भी स्पष्ट बात नहीं कह रही है। उसका कहना है कि पहले यह बात सामने आई थी लेकिन ऐसा ही है, सफेद कार पर अभी कह नहीं सकते।
जैसे ही बदमाशों ने घर में लूट के दौरान कैमरा घुमाया तो फुटेज में उनकी बोली भी कैद हो गई। यह आदिवासी बोलचाल थी जो धार-झाबुआ तरफ प्रचलित है। जब बदमाश इंदौर से भागे तो रास्ते में आए दो टोल टैक्स बूथ पर फास्टैग से अमाउंट कट गया। इससे रूट पकडऩे में आसानी हुई। कार की लोकेशन भी उसी तरफ आई।