Highlights

इंदौर

मामला फर्जी तरीके से वोटर आईडी कार्ड में सुधार करने का ... मास्टर माइंड की तलाश कर रही पुलिस

  • 14 Aug 2021

जिनके कार्ड में किया सुधार उनसे भी पूछताछ
इंदौर। फर्जी तरीके से वोटर आईडी कार्ड में सुधार करने वालों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब इस काम को करवाने वाले मास्टर माइंड कीतलाश में जुटी है। वहीं उन लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, जिन्होंने फर्जी तरीके से आईडी में सुधार करवाया था। माना जा रहा है कि आरोपियों से पूछताछ में अनेक राज खुल सकते हैं और किसी बड़े गिरोह का पदार्फाश हो सकता है।
द्वारकापुरी पुलिस की गिर त में  नरेंद्र पिता अनिल सिरसाठ और ब्रहंमानंद  पिता विष्णु प्रसाद शर्मा को फर्जी तरीके से वोटर आईडी में सुधार करने के मामले में गिरफ्त में लिया था। पुलिस के अनुसार आरोपियों से जब पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि कुछ ऐसे भी फर्जी वोटर आइडी कार्ड बनाए है जिनका उपयोग सिर्फ ओयो होटल में रुम बूक करने के लिए किया गया है। पुलिस को दो एसे युवको की जानकारी लगी है जिन्होंने  पत्नी के वोटर आइडी कार्ड  पर दूसरी युवती का फोटो लगवाया है।
शंका है कि इस काम में कोई गिरोह ही काम कर रहा होगा। इसका पता लगाने के लिए एक तकनीकी टीम का पुलिस अधिकारियों ने गठन किया है। जो आइपी एडे्रस के माध्य से आरोपियों की जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने जब आरोपियों के मोबाइल , कंप्युटर को जांच में लिया तो करीब आधा दर्जन लागों के नाम और नंबर मिले है। जो दोनों से जुडकर काम करते थे। यदी वे सही तरीके से काम करते है तो उनकों छोड़ बाकि जो इस तरह का फजीर्वाडें़ में जुड़ा होगा उन पर कारवाई होगी।