दोषी पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज दर्ज करने की मांग
इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाले बीबीए छात्र आकाश ने आत्महत्या कर ली थी। परिजन रीगल चौराहा पर सोमवार शाम प्रदर्शन करने पहुंचे। परिजन ने गांधी प्रतिमा के सामने कैंडल जलाकर न्याय की मांग की।
प्रदर्शन में दो सौ से अधिक लोग पहुंचे थे। वे आरोपी पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज कर उन्हें सजा दिलाने की मांग कररहे थे। उल्लेखनीय है कि 16 फरवरी की रात आकाश ने दो पुलिस कर्मचारियों पर मारपीट और झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाकर घर पर सुसाइड कर लिया था। आकाश बीबीए की पढ़ाई कर रहा था। इस घटना के बाद से ही परिवार के लोग गुमशुम है। परिजन और आसपास के लोग बड़ी संख्या में सोमवार शाम को रीगल तिराहे पर प्रदर्शन करने पहुंचे। ये लोग दोषी पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज करने की मांग कर रहे थे। इनका कहना था कि ऐसे पुलिस वालों के कारण कई युवाओं की जिंदगी खराब हो रही है। प्रदर्शनकारियों ने कैंडल भी जलाया और दोषिया पर कार्रवाई की मांग की।
मानव अधिकार आयोग में शिकायत
आकाश बडिय़ा के आत्महत्या मामले में परिजनों ने अब मानवअधिकार आयोग की शरण ली है। परिजनों का आरोप है कि चंदन नगर पुलिस की प्रताडऩा से तंग आकर आकाश ने सुसाइड किया था। परिजनों का आरोप है कि थाना प्रभारी पूरी जांच को प्रभावित कर रहे है। पूरे मामले में परिजनों ने मनाव अधिकार आयोग को पत्र लिखते हुए उक्त प्रकरण संज्ञान में लेने की गुजारिश की। वहीं परिजन कल इंदौर पुलिस कमिशनर हरिनारायणचारी से भी मिले और पूरे मामले की शिकायत करते हुए सही दिशा में जांच करने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
महिला ने फांसी लगाकर दी जान
मूसाखेड़ी इलाके में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। उसका 4 महीने का बच्चा है। आजाद नगर टीआई इंद्रेश त्रिपाठी के अनुसार मृतिका का नाम रचना पति देवेंद्र यादव है। देवेंद्र गार्ड की नौकरी के साथ ही वकालत की तैयारी भी कर रहा है। दंपति का 4 महीने का बच्चा है। रचना का मायका भी मूसाखेड़ी में ही है। कल उसने घर में फांसी लगा ली। फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि रचना ने यह कदम क्यों उठाया है।
इंदौर
मामला बीबीए छात्र की खुदकुशी का... गांधी प्रतिमा के समक्ष जलाए कैंडल
- 22 Feb 2022