इंदौर। शहर में अराजकता फैलाने वाले चार आरोपियों को खजराना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था, जिसमें से तीन आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। आरोपी अल्तमश के वॉयस सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है। वहीं जो पाकिस्तानी नंबर अल्तमश के मोबाइल में मिले थे, उसकी जानकारी पुलिस द्वारा इंटरपोल को दे दी गई है। इंदौर के बाणगंगा इलाके में हुई चूड़ी वाले के पिटाई के वायरल वीडियो के बाद जांच एजेंसी द्वारा यह खुलासे किए गए थे। इरफान, अल्तमश, सैय्यद और जावेद को दंगा भड़काने के मामले में गिरफ्तार किया था।
आरोपी अल्तमश के पास 200 से अधिक आपत्तिजनक दस्तावेज भी मिले थे। उसके मोबाइल में कई संदिग्ध वॉट्सऐप ग्रुप मिले हैं, जिस पर भड़काऊ सामग्री पोस्ट की जाती रही थी। मामला का खुलासा होने के बाद जहां देश की कई जांच एजेंसियां इस पूरे मामले को सुलझाने में लगी हुई। वहीं आईबी और एटीएस द्वारा भी आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है। वहीं इंदौर पुलिस द्वारा अब इंटरपोल की मदद से यह जानकारी जुटाई जा रही है कि अल्तमश किन-किन दुश्मन देशों से संपर्क में था और विदेशों से उसका क्या ताल्लुक था।
इंदौर
मामला शहर में दंगों के साजिशकर्ताओं के पकड़ाने का ... अल्तमश के वाइस सैंपल को जांच के लिए भेजा
- 04 Sep 2021