कालेज बस में स्पीड गवर्नर नहीं होने की बात भी आई सामने
इंदौर। मंगलवार को गांधी नगर थाना क्षेत्र के सुपर कारीडोर पर हुए सड़क हादसे में भाई-बहन और पिता की दर्दनाक मौत हो गई थी। हादसे के बाद पुलिस कारणों को जांचने के लिए तकनीकी जांच कर रही है। जांच में यह बात सामने आई कि जिस बस ने तीन लोगों की जान ली उसमें स्पीड गवर्नर नहीं था और धड़ल्ले से रोड़ पर दौड़ लगा रही थी।
सुपर कोरिडोर पर कल दोपहर किड्स कॉलेज की बस ने स्कूटर सवार लक्ष्मण साहू, काजल साहू व विपिन को टक्कर मार दी थी। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले में चालक शुभम राठौर को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला स्कूल बस में स्पीड गवर्नर ही नहीं था और चालक पूरी गति से बस चला रहा था। अचानक सामने आए स्कूटर को बचा नहीं पाया और तीनों को चपेट में लेते हुए सड़क से नीचे बनी नाली में घुस गया। हादसे के वक्त बस में करीब 35 बच्चे सवार थे। इसमें 10 से ज्यादा बच्चों को चोंटे आई है। डीसीपी जोन-1 अमित तोलानी के मुताबिक स्पीड गवर्नर न होना बड़ी लापरवाही है। मामले की गहराई से जांच करवाई जा रही है। अन्य बसों का भी परीक्षण करवाया जाएगा।
स्कूल-कॉलेज बसों की जांच करेंगे
शहर में एक बार फिर स्कूल बस के कारण हुए हादसे के बाद फिर पुलिस प्रशासन की नींद खुली है। अब सोमवार से स्कूल/कॉलेज शैक्षणिक संस्थानों की बसों की जांच शुरू की जा रही है। यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा सोमवार से नियम विरुद्ध चल रही स्कूल/कॉलेज बसों पर चौराहों व स्कूल परिसर में आकस्मिक चैकिंग कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने इस संबंध में सभी शैक्षणिक संस्थानों को चेतावनी दी है। पुलिस का कहना है कि शैक्षणिक संस्थानों की बसो का संचालन करने से पूर्व निर्धारित सुरक्षा मापदण्डों के नियमो का पालन करते हुए स्पीड गवर्नर अनिवार्य रूप से लगा हुआ हो एवं जरूरी दस्तावेज फिटनेस सर्टिफिकेट आदि भी हो। नियमो का उलंघ्घन करने पर यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा बस जब्त कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
यातायात जागरुकता रैली आज शाम
यातायात प्रबंधन पुलिस, महानगर द्वारा 31 मार्च 2022 को यातायात जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में 31 मार्च को शाम साढ़े 5 बजे यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है, जो पलासिया चौराहा से प्रारंभ होकर राजवाड़ा तक जाएगी। इस यातायात जागरूकता पैदल रैली में आमलोग भी शामिल हो सकते हैं।
इंदौर
मामला सड़क हादसे में भाई-बहन और पिता की मौत का ... हादसे के बाद तकनीकी जांच में जुटी पुलिस
- 31 Mar 2022