दौसा। राजस्थान के दौसा जिले में हिट एंड रन जैसा मामला सामने आया है। लालसोट उपखंड में स्थित लाडपुरा गांव में रविवार रात पटाखों को लेकर हुई कहासुनी में बारात में आए युवक ने अपनी कार से वधू पक्ष के कई लोगों को कुचल दिया। जिससे लोग बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं एक किशोर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। इस हादसे के बाद बारात में चीख-पुकार मच गई।
मामले की सूचना मिलने पर शादी समारोह में मौजूद लालसोट विधायक रामविलास मीना सहित अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक आरोपी कार लेकर फरार हो गया था। विधायक रामविलास मीना ने अपनी कार से कई घायलों को लालसोट जिला अस्पताल में भर्ती कराया। 8 लोगों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें गंभीर हालत में दौसा और जयपुर रेफर कर दिया। वहीं, गोलू मीना (17) निवासी लाडपुरा की जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई।
दरअसल, जिले के लालसोट थाना क्षेत्र के लाडपुरा गांव निवासी कैलाश मीना की बेटी की शादी थी। निवाई के भगवतपुरा गांव से बारात आई थी। ऐसे में शादी समारोह में लालसोट विधायक रामविलास मीना भी पहुंचे थे। रात करीब साढ़े 8 बजे बाराती और वधू पक्ष के लोगों में पटाखों को लेकर मामूली कहासुनी हुई थी। इसके बाद आरोपी युवक ने कार से वधू पक्ष के लोगों को कुचल दिया।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
दौसा
मामूली कहासुनी के बाद दुल्हन पक्ष के 8 लोगों को कार से कुचल डाला, एक किशोर की मौत
- 18 Nov 2024