Highlights

इंदौर

मामूली विवाद में परिवार को पीटा

  • 23 Sep 2024

इंदौर। एक बुजुर्ग और उसके परिवार के  दो सदस्यों को आरोपियों ने पीट दिया। बताया जाता है कि मामूली सी बात पर विवाद हुआ। पहले बुजुर्ग को पीटा और जब उसके पति और बेटा बचाने के लिए आए तो उन दोनों को भी पीट दिया। निशा मालवीय(60) निवासी लक्ष्मीपुरी कालोनी की शिकायत पर निक्की खटके,लक्की खटके के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को  बताया कि वह अपने मकान की तरी करने गई थी। वहां पर मकान का सामान अस्त व्यस्त था वहां पर रहने वाली बाई से पूछा कि सामान किसी ने अस्त व्यस्त कर दिया है। तभी आरोपी निक्की आ गया। उसे धमकाते हुए बोला कि बुढिया ज्यादा मत बोल। विरोध करने पर उसके साथ में गाली गलौज की और पास में पड़ी ईंट उठाकर सिर पर मार दी। इससे चोट लग गई। उन्होंने मदद के लिए शोर मचाया तो पति गोपाल और बेटा मयूर दोनों वहां पर आ गए। उसे बचाने लगे तो आरोपी निक्की का भाई लक्की भी वहां आ गया।  दोनों ने विवाद करना शुरू कर दिया। लोहे के सरिये और ईंट से उन दोनों को भी मारा। जिससे पति गोपाल और बेटा घायल हो गए। घायल हालत में तीनों अस्पताल पहुंचे और वहां से इलाज के बाद में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।