Highlights

खेल

मंयक अग्रवाल का हार के बाद अपने ही खिलाड़ियों पर फूटा गुस्सा

  • 02 Apr 2022

मुंबई। पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने आईपीएल 2022 के आठवें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों मिली करारी शिकस्त के लिए अपनी ही टीम के खिलाड़ियों को जिम्मेदार ठहराया है। पंजाब किंग्स को लीग के 15वें सीजन के अपने दूसरे मुकाबले में शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता के खिलाफ छह विकेट से मात खानी पड़ी। पंजाब ने इससे पहले अपने पहले मुकाबले में रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर से मिले 205 रनों के लक्ष्य को पांच विकेट रहते हासिल कर लिया था। लेकिन दूसरे मैच में टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। उमेश यादव की कहर बरपाती गेंदों के सामने पंजाब के बल्लेबाज टिक नहीं पाए और टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई तथा 137 रन पर ही निपट गई। उमेश ने पंजाब के चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।