Highlights

इंदौर

मायके जाने का बोला तो खत्म कर दूंगा, धमकाने वाले पति के खिलाफ केस दर्ज

  • 22 Jul 2021


इंदौर। पलासिया थानांर्गत विनोबा नगर निवासी दंपति के बीच जमकर कहासुनी हुई और बात गालीगलौच के बाद मारपीट तक जा पहुंची, जिससे बाद मामला पलासिय़ा थाने पहुंच गया। आरोपी ने महिला को मायके जाने पर धमकी दे दी।
पुलिस ने बताया कि विनोबा नगर निवासी रिमझिम बौरासी (19) ने पति अमन बौरासी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। महिला के अनुसार उसका पति उसके पाइप से मारपीट करता है। कल भी पति ने उससे गालीगलौच शुरू कर दी, विरोध किया तो उसने सिर पर पाइप मार दिया, जिससे खून निकलने लगा। रिमझिम को हाथ और पीठ पर भी चोट आई, जिसके बाद अमन ने उसे मायके जाने लगी। इस पर अमन धमकी दी कि मायके जाने का बोला तो खत्म कर दूंगा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।