मेरठ। मेरठ के किठौर क्षेत्र के गांव कायस्थ बड्ढा निवासी डॉ. जहांगीर की पत्नी रुहमा खान को अमेरिका के प्रतिष्ठित नेब्रास्का विश्वविद्यालय से मास्टर कोर्स के लिए आमंत्रण मिला है। रुहमा 6 अगस्त को अमेरिका के लिए रवाना होंगी। वो कम्यूनिटी एंड रीजनल प्लानिंग में दो वर्षीय मास्टर डिग्री करेंगी।
रुहमा के पति डॉ. जहांगीर ने बताया कोर्स की फीस, मासिक छात्रवृत्ति और स्वास्थ्य बीमा का करीब 60 लाख रुपये का खर्च विश्वविद्यालय द्वारा उठाया जाएगा। रुहमा को नेब्रास्का राज्य के विकास कार्यों में हिस्सा लेने का सौभाग्य प्राप्त होगा।
रुहमा खान ने बताया कि वो खुद को एक सफल शहरी योजनाकार के रूप में स्थापित करना चाहती हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय पति को दिया। नोएडा निवासी रुहमा की शादी मई 2020 में डॉ. जहांगीर से हुई थी।
उनके पति डॉ. जहांगीर यूएसए के लिंकन में साइंटिस्ट रह चुके हैं। इस समय वे आईआईटी रुड़की में रिसर्च एसोसिएट के रूप में कार्य कर रहे हैं। रुहमा ने बताया कि पति और परिवार के लोगों ने काफी सपोर्ट किया।
साभार- अमर उजाला
देश / विदेश
मेरठ की रुहमा खान को मिली अमेरिका में 60 लाख की फेलोशिप
- 04 Aug 2021