Highlights

मेरठ

मेरठ के हस्तिनापुर में मिली मां-बेटे की लाश, देखते ही बेहोश हुए बैंक मैनेजर पति

  • 30 Aug 2022

मेरठ। मेरठ के हस्तिनापुर में दिनदहाड़े हस्तिनापुर में डकैती के बाद बैंक मैनेजर संदीप कुमार की गर्भवती पत्नी व बेटे की हत्या की वारदात हो गई। सवाल है कि डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर थाना होने के बावजूद पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। जलीलपुर से लौटने के बाद जब मैनेजर को घर पर ताला लगा मिला तो वह सीधे थाने पहुंच गए। इसके बावजूद पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और मैनेजर वापस घर आए। परिजनों ने ताला तोड़ा तो अंदर का हाल देख पैरों तले जमीन खिसक गई। 
डकैती के बाद शिखा और उनके पांच साल के बेटे रूकांश को बदमाशों ने बेरहमी से मारा। मुंह में कपड़ा ठूंसकर गला घोंटा और फिर दोनों के शव अलग-अलग बेड में बंद कर आसानी से फरार हो गए। वहीं पत्नी और बेटे का शव देखकर बैंक मैनेजर बेहोश हो गए। उधर, परिजनों की चीख निकल गई। शिखा जिंदा हो सकती है, यह सोचकर परिवार के लोग आनन-फानन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने बताया कि शिखा दम तोड़ चुकी है।
बदमाशों ने परिवार के लोगों को गुमराह करने के लिए वारदात के बाद घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा दिया। जब संदीप ड्यूटी से वापस लौटे तो सोचा की पत्नी और बेटा बाजार गए होंगे। उन्होंने फोन मिलाया तो रिंग जाती रही पर रिसीव नहीं हुआ।
वहीं करीब दो घंटे तक इंतजार किया। इसके बाद वे थाने पहुंच गए। लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। रामलीला ग्राउंड के समीप संदीप का मकान है। बदमाश इतनी बड़ी वारदात कर गए और पड़ोसियों को भी पता नहीं चला। 
साभार अमर उजाला