सागर। पुरानी बुराई पर युवक से मारपीट कर पैर पड़वाने से क्षुब्ध व्यक्ति ने फंदा लगाकर जान दे दी थी। युवक द्वारा की गई आत्महत्या के कारणों की जांच के बाद पुलिस ने आत्महत्या के लिए जिम्मेदार आरोपितों पर मामला कायम कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक रहली थाना क्षेत्र के सिमरिया हर्राखेड़ा निवासी 45 वर्षीय मुलायम पिता रामचरण विश्वकर्मा ने 14 अक्टूबर की दोपहर में अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने मामले की जांच की , जिसके स्वजन और आसपास के लोगों के बयान लिए गए।
SC-ST एक्ट में फंसाने की दी धमकी
जांच में पता चला कि घटना के एक दिन पहले रात करीब आठ बजे सिब्बू विश्वकर्मा के घर के सामने मुलायम के साथ पुरानी रंजिश के चलते अर्जुन अहिरवार और अतुल साहू ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की थी। साथ ही सीताराम कुर्मी ने मुलायम को एससी एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी दी, जिसके बाद मुलायम डर गया और मारपीट से आहत होकर उसने दूसरे दिन अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
सागर के रहली थाना क्षेत्र में व्यक्ति के सुसाइड मामले में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों ने मृतक के साथ मारपीट कर जबरदस्ती पैर पड़वाए थे। झूठे केस में फंसाने की धमकी दी थी। जिससे आहत होकर मृतक ने फंदा लगाकर सुसाइड किया था। जांच के बाद पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है।
सागर
मारपीट कर पड़वाए पैर, SC-ST एक्ट में फंसाने की दी धमकी, आहत होकर की शख्स ने आत्महत्या
- 07 Nov 2023