इंदौर। लसूडिया इलाके में मामूली बात पर हुए विवाद में लोडिंग वाहन चालक उसके साथी ने कार सवार के साथ मारपीट की और कार के कांच फोड़ दिए। थाना लसूडिय़ा पुलिस के मुताबिक मारपीट की घटना यूनियन बैंक के सामने निपानिया में हुई। फरियादी आदित्य यादव निवासी लसूडिय़ा मोरी की रिपोर्ट पर लोडिंग क्रमांक एमपी 09 जेडपी 0&94 के चालक व उसके साथी पर केस दर्ज किया गया। फरियादी ने बताया कि आरोपी गाड़ी खड़ी कर दुकान से कुछ सामान लेने जा रहा था जिससे आने जाने वालों को दिक्कत हो रही थी। मैंने बोला कि भैया आपकी गाड़ी थोड़ी आगे कर लो। जिससे मैं अपनी गाड़ी निकाल लूं। इसी बात पर से आरोपी चालक गालियां दी और अपने साथी के साथ मिलकर मारपीट की। मैं अपनी कार बढाने लगा तो दोनों ने कार के कांच फोड़ दिए। बोले कि आइंदा हमसे उलझा तो जान से खत्म कर देंगे।