इंदौर। बडग़ोंदा थाना क्षेत्र में दो लोगों के बीच में विवाद हो गया। इसके चलते एक ने दूसरे को डंडे से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मारपीट के बाद घायल घर जाकर सो गया था। सुबह उसे उठाने का प्रयास किया तो वह उठा ही नहीं। बाद में पता चला कि उसकी मौत हो गई है।
पुलिस के अनुसार मृतक का नाम सुनील पिता भाव सिंह रावत 35 साल निवासी दिग्विजय मल्टी अहिरखेड़ी इंदौर है। पुलिस के मुताबिक सुनील मजदूरी करता था। वहां अपने दोस्त अजय उर्फ पिंटू पिता प्रेम राठौर निवासी दिग्विजय मल्टी के साथ बडग़ोंदा थाना क्षेत्र आया था और यहां एबी रोड पर इंदौर जंक्शन ढाबा ग्राम नांदेड़ में दोनों ने बैठकर शराब पी और फिर इनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान दोनों एक-दूसरे से गाली गलौज करने लगे और नौबत मारपीट तक जा पहुंची। इस दौरान आरोपी अजय ने सुनील पर डंडे से हमला किया और उसे घायल कर भाग गया। घायल सुनील ढाबे अपने घर जाकर सो गया। दूसरे दिन सुबह पत्नी ललिता बाई ने उसे जगाया तो पति के शरीर में कोई हलचल नहीं हुई और वह अचेत हालत में पड़ा रहा। इस पर किसी तरह वह उसे वहां उसे अपने इंदौर स्थित दिग्विजय मल्टी घर लेकर आ गई जहां उसकी मौत हो गई। बडग़ोंदा पुलिस ने आरोपी अजय के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।
रुपयों के के विवाद में कर दिया घायल
रुपयों के लेनदेन को लेकर हुई कहासुनी में आरोपी ने युवकों के साथ मारपीट करते हुए चाकू मार दिया। नार्थ गाडराखेड़ी मरीमाता में रहने वाले प्रशांत यादव ने पुलिस को बताया कि राही नगर रघुवंशी कालोनी में रहने वाले आदित्य ने उसे रोका और कहने लगा कि मोहित जादौन से जो तूने 50 हजार रूपए उधार लिए थे वह कब देगा। प्रशान्त ने कहा कि जब आएंगे तो मैं मोहित को दे दूंगा। इस पर आरोपी ने गाली गलौज देना शुरू कर दी। गाली देने का विरोध किया तो आरोपी ने मारपीट करते हुए जेब से चाकू निकाला और उस पर वार कर दिया। शोर मचाने पर बीच बचाव करने पहुंचे भाई नितेश यादव के साथ भी आरोपी ने मारपीट कर उसे भी चाकू मारकर घायल कर दिया जाते जाते आरोपी ने धमकाया कि आगे से उससे विवाद किया तो वह उन्हें जान से खत्म कर देगा।
इंदौर
मारपीट के बाद घर जाकर सोया, मौत, पुलिस ने हमला करने वाले पर दर्ज किया हत्या का केस
- 01 May 2023