Highlights

भोपाल

मार्च में चौथी बार बदलेगा मौसम, 29 मार्च को वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा; बूंदाबांदी-बादल छाएंगे

  • 27 Mar 2024

भोपाल। मार्च में चौथी बार मध्यप्रदेश का मौसम बदलेगा। 29 मार्च को एक्टिव हो रहे वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) का असर प्रदेश में देखने को मिल सकता है। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, जबकि बादल भी छा सकते हैं। इससे पहले तेज गर्मी का असर रहेगा। अब तक के ट्रेंड के अनुसार, कई शहरों में पारा 40 डिग्री के पार भी पहुंच सकता है।
मार्च महीने में तेज गर्मी, बारिश और ओले का ट्रेंड रहता है। इस बार ऐसा मौसम रह चुका है। अब तक 3 बार मौसम बदला है। जिसमें से दो बार आधे प्रदेश में जमकर ओले गिरे और बारिश भी हुई। मार्च के आखिरी सप्ताह में भी बादल छाने और बूंदाबांदी होने का अनुमान है।
मौसम वैज्ञानिक प्रमेंद्र कुमार रैकवार ने बताया, वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से बारिश-बादल का मौसम बनेगा। इससे पहले प्रदेश में गर्मी का असर बढ़ा हुआ है। दिन में पारा 40 डिग्री तक पहुंच गया है, जबकि रात में 22 डिग्री के पार है। सोमवार को भी प्रदेश के दमोह और रतलाम सबसे गर्म रहे। यहां तापमान 39 डिग्री के पार पहुंच गया। पचमढ़ी में सबसे कम 31.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
बारिश के साथ हुई जनवरी-फरवरी की विदाई
फरवरी की तरह मार्च की विदाई भी बादल और बूंदाबांदी जैसे मौसम से होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते भी 2 वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर हो सकते हैं। इसी कारण मौसम बदलने के आसार हैं। 29 या 30 मार्च को बादल छाने और बूंदाबांदी की संभावना है। ऐसा हुआ तो यह लगातार तीसरा महीना रहेगा, जिसकी विदाई बदले हुए मौसम से होगी। जनवरी में भी यही स्थिति बनी थी।
दमोह-रतलाम सबसे गर्म, पचमढ़ी में 31 डिग्री पार
ओले-बारिश का दौर थमने के बाद से ही प्रदेश में गर्मी का असर बढ़ा हुआ है। सोमवार को भी प्रदेश के दमोह और रतलाम सबसे गर्म रहे। यहां दिन का टेम्प्रेचर 39 डिग्री के पार रहा। हिल स्टेशन पचमढ़ी में तापमान 31.8 डिग्री दर्ज किया गया।
सागर में 38.2 डिग्री और नर्मदापुरम में तापमान 38.9 डिग्री दर्ज रहा।
बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 37.5 डिग्री, जबलपुर में 37.4 डिग्री, उज्जैन में 37.2 डिग्री, इंदौर में 36.5 डिग्री और ग्वालियर में पारा 34.6 डिग्री दर्ज किया गया। टीकमगढ़, नौगांव, गुना, रायसेन, खजुराहो, सिवनी, खंडवा, बैतूल, मंडला, धार और खरगोन में तापमान 37 डिग्री से अधिक रहा।