Highlights

भोपाल

मार्च में चौथी बार बदला MP का मौसम

  • 28 Mar 2024

भोपाल में बादल छाए; ग्वालियर-जबलपुर समेत 29 जिलों में बारिश के आसार
भोपाल। मध्यप्रदेश में चौथी बार मौसम बदल गया है। भोपाल, इंदौर, छतरपुर, सतना, मैहर, रीवा समेत कई जिलों में बादल छा रहे हैं। ऐसा वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और ट्रफ लाइन की वजह से हो रहा है। 29 मार्च से एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इसके कारण ग्वालियर-जबलपुर समेत प्रदेश के 29 जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। इससे पहले प्रदेश में तेज गर्मी पड़ रही है।
बुधवार को नर्मदापुरम प्रदेश में सबसे गर्म रहा। सीजन में पहली बार टेम्प्रेचर 41.2 डिग्री दर्ज किया गया। दमोह में 41 डिग्री रहा। उज्जैन, धार, रतलाम और गुना में पहली बार तापमान 40 डिग्री या इससे अधिक दर्ज किया गया।
भोपाल-इंदौर में भी तेज गर्मी, पहली बार इतना पारा
बुधवार को भोपाल, इंदौर में भी तेज गर्मी रही। भोपाल और इंदौर में सीजन में पहली बार टेम्प्रेचर 38.8 दर्ज किया गया। ग्वालियर में 37.9 डिग्री, जबलपुर में 38.4 डिग्री और उज्जैन में 40 डिग्री रहा। हालांकि भोपाल में शाम को बादल छाए रहे। गर्मी के साथ उमस का असर भी देखने को मिला। इसी तरह, मंडला, टीकमगढ़, खंडवा, खरगोन, खजुराहो, शिवपुरी, बैतूल, शाजापुर, सागर में तापमान 39 डिग्री से अधिक रहा। हिल स्टेशन पचमढ़ी में पारा सबसे कम 34.4 डिग्री दर्ज किया गया।
प्रदेश में बूंदाबांदी-बादल का मौसम बनेगा
मौसम केंद्र, भोपाल के अनुसार- वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है। ट्रफ लाइन भी है। इस वजह से प्रदेश में बादल छा रहे हैं। ऐसा ही मौसम 28-29 मार्च को भी रहेगा। 29 मार्च से एक पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की संभावना है। इसका 30 और 31 मार्च को प्रदेश के पूर्वी और मध्य हिस्से में असर रहेगा।
भोपाल में अगले 4 दिन बादल छाएंगे
राजधानी में अगले 4 दिन यानी, 31 मार्च तक बादल छाने का अनुमान है। वहीं, दिन का तापमान 38-39 डिग्री और रात का टेम्प्रेचर 21 से 23 डिग्री के बीच रह सकता है। उमस का असर भी रह सकता है।
बारिश हुई तो तीसरे महीने की विदाई भी ऐसे ही
मौसम वैज्ञानिकों ने फरवरी की तरह मार्च की विदाई भी बादल और बूंदाबांदी जैसे मौसम से होने की संभावना जताई है। 29 मार्च को वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से 30 जिलों में मौसम बदला रहेगा। बूंदाबांदी हुई तो यह लगातार तीसरा महीना रहेगा, जिसकी विदाई बदले हुए मौसम से होगी। जनवरी में भी यही स्थिति बनी थी।